केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 17 मार्च तक 18.90 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डायरेक्ट टैक्स यानी शुद्ध प्रत्यक्ष कर वसूल (Net Direct Tax Collection) किये हैं. शुद्ध प्रत्यक्ष कर वसूली में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. आयकर विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. विभाग ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में 17 मार्च तक करीब 3.37 लाख करोड़ रुपये का रिफंड भी जारी हो चुका है.
आयकर विभाग ने दी जानकारी
विभाग ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में 17 मार्च तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 19.88 प्रतिशत बढ़कर 18.90 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. आयकर विभाग के निकाय केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान में कहा कि 17 मार्च तक कुल प्रत्यक्ष कर संग्रह 18,90,259 करोड़ रुपये रहा है जिसमें 9,14,469 करोड़ रुपये कॉरपोरेट कर और व्यक्तिगत आयकर के अलावा 9,72,224 करोड़ रुपये का प्रतिभूति लेनदेन कर (एसटीटी) भी शामिल है.
3.37 लाख करोड़ रुपये का रिफंड भी जारी
इसके साथ चालू वित्त वर्ष में 17 मार्च तक करीब 3.37 लाख करोड़ रुपये का रिफंड भी जारी किया जा चुका है. सकल आधार पर रिफंड समायोजन से पहले कुल प्रत्यक्ष कर संग्रह 22.27 लाख करोड़ रुपये था. यह एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 18.74 प्रतिशत अधिक है. सरकार लगातार आम लोगों से टैक्स भरने की अपील करती रही है. वित्त मंत्री और वित्त मंत्रालय का कहना है कि इस बार डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन लक्ष्य के पार जा सकता है.
20 प्रतिशत से ज्यादा की हुई बढ़ोतरी
सीबीडीटी ने कहा,’वित्त वर्ष 2023-24 में 17 मार्च तक प्रत्यक्ष कर संग्रह के अस्थायी आंकड़े बताते हैं कि शुद्ध कर संग्रह 18,90,259 करोड़ रुपये है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 15,76,776 करोड़ रुपये था. यह वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में 19.88 प्रतिशत अधिक है.’ सरकार ने प्रत्यक्ष कर संग्रह के संशोधित अनुमान में पूरे वित्त वर्ष के लिए प्राप्तियां 19.45 लाख करोड़ रुपये रहने की उम्मीद जताई है.
Published - March 19, 2024, 08:43 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।