Glitches in New IT Portal: टैक्सपेयर्स की मुश्किलें नहीं हुईं कम, 22 जून को होगी अहम बैठक

Glitches in New IT Portal: नए पोर्टल में कई सुविधाओं को देने का दावा किया जा रहा है, जबकि यूजर का कहना है उन्‍हें नए पोर्टल पर कई समस्‍याएं आ रही हैं.

income tax, tax, ITR, new portal, taxpayers

इनकम टैक्स विभाग एकीकृत प्रणाली की मदद से सभी तरह के डेटा के बीच विसंगतियों (discrepancies) को दूर करेगी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके स्टॉक एक्सचेंजों से प्राप्त डेटा के साथ इसका मिलान करेगी.

इनकम टैक्स विभाग एकीकृत प्रणाली की मदद से सभी तरह के डेटा के बीच विसंगतियों (discrepancies) को दूर करेगी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके स्टॉक एक्सचेंजों से प्राप्त डेटा के साथ इसका मिलान करेगी.

Glitches in New IT Portal: वित्त मंत्रालय (Finance ministry) के अधिकारी नए इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल (income tax e-filing portal) से जुड़े मसलों और तकनीकी खामियों पर चर्चा के लिए 22 जून को सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. तकनीकी खामियों के कारण उपयोगकर्ताओं को इस पोर्टल के शुरू होने के एक सप्ताह बाद भी समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है.

7 जून को लॉन्‍च किया गया है पोर्टल

इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने 7 जून की देर शाम को अपना नया ई-फाइलिंग पोर्टल लॉन्च किया है. पहले वाला पोर्टल http://incometaxindiaefiling.gov.in था. अब ITR भरने की आधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in हो गई है. नए पोर्टल को ‘ई- फाइलिंग 2.0’ कहा गया है. नए पोर्टल में कई सुविधाओं को देने का दावा किया जा रहा है, जबकि यूजर का कहना है उन्‍हें नए पोर्टल पर कई समस्‍याएं आ रही हैं. इनमें से अधिकांश यूजर का कहना है कि नया पोर्टल काफी धीमे खुल रहा है और इसमें कई और दिक्‍कतें भी आ रही हैं.

22 जून को होगी बैठक

वित्त मंत्रालय के प्रतिनिधि 22 जून को इन्फोसिस के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात करेंगे और पोर्टल के समक्ष आ रहे मुद्दों और तकनीकी गड़बड़ियों पर विचार-विमर्श करेंगे. 22 जून, 2021 को 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक इन्फोसिस की टीम बैठक करेंगे. बैठक के दौरान बातचीत में आईसीएआई के सदस्य, ऑडिटर, परामर्शदाता और करदाता भी शामिल होंगे.

अभी भी दूर नहीं हुई समस्या

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वयं इन्फोसिस और उसके चेयरमैन नंदन नीलेकणि ने तकनीकी समस्या को दूर करने को कहा है. इन्फोसिस ने 9 जून को कहा था कि उसे उम्मीद है कि एक सप्ताह में यह प्रणाली स्थिर हो जाएगी और बेहतर तरीके से काम करने लगेगी. लेकिन प्रयोगकर्ताओं को अब भी पोर्टल के इस्तेमाल में दिक्कतें आ रही हैं.

Published - June 20, 2021, 03:58 IST