Income Tax Return: आयकर रिटर्न (ITR) भरने की अंतिम तारीख करीब आ रही है. अगर आपने अभी तक अपना आईटीआर दाखिल नहीं किया है तो जान लें कि आपके पास 31 जुलाई तक का समय है. इसके बाद आपको रिटर्न दाखिल करने के लिए जुर्माना देना पड़ेगा. आईटीआर भरते समय दी जाने वाली जानकारियों को लेकर आपको सावधान रहना चाहिए. कंपनियों ने फॉर्म 16 भी जारी कर दिया है. यानी आपके पास टैक्स रिटर्न भरने के सभी विकल्प और पेपर मौजूद हैं. आइए जानते हैं AIS और 26AS क्या है और टैक्स रिटर्न भरने में यह कितने महत्वपूर्ण हैं?
फॉर्म 26AS क्या होता है? फॉर्म 26AS आपके लिए बेहद काम का है. इसमें एक वित्त वर्ष के दौरान आपके टैक्स की कटौती और पैन की पूरी जानकारी दर्ज होती है. आईटीआर फाइल करते समय टैक्सपेयर्स के पास टैक्स पासबुक, वित्त वर्ष के दौरान ट्रांजेक्शन की जानकारी पैन के साथ 26AS फॉर्म जरूरी है. इसके आधार पर आप आसानी से अपना आईटीआर भर सकते हैं.
26AS में कौन-कौन सी जानकारी 26AS में आपके जरूरत की सभी जानकारियां दर्ज रहती हैं. इसमें टैक्स कटौती का सोर्स, टैक्स वसूलकर्ता की जानकारी, सेल्फ असेसमेंट टैक्स, टैक्स रिफंड, एडवांस टैक्स, हाई वैल्यू ट्रांजेक्शन, टैक्स कटौती आदि जैसी जरूरी जानकारियां मौजद रहती हैं. इसी आधार पर आप अपनी सभी जानकारी सही-सही आयकर रिटर्न फॉर्म में दर्ज करते हैं.
कहां मिलेगा 26AS फॉर्म? – 26AS फॉर्म के लिए आप सबसे पहले आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाएं. – अब ई-फाइल मेनू को चुनें. – इसके बाद, इनकम टैक्स रिटर्न सेलेक्ट करें. – अब ‘फॉर्म 26AS देखें’ पर क्लिक करें. – इसके बाद आपके सामने फॉर्म 26AS स्क्रीन पर होगा, इसे डाउनलोड करें
AIS क्या है? आईटी विभाग ने टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए साल 2021 में अनुपालन पोर्टल पर नया एनुअल इनफार्मेशन स्टेटमेंट (AIS) लॉन्च किया. एआईएस एक जरूरी जानकारी है जो आपको एक वित्तीय वर्ष के दौरान किए गए आपके फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन की पूरी जानकारी देता है. यानी इससे आपको आपके आय-खर्च की जानकारी मिलती है.
एआईएस में कौन-कौन सी जानकारी टैक्सपेयर्स को टैक्स रिटर्न दाखिल करते समय काई जानकारियां चाहिए होती है. ऐसे में, एआईएस में आपको रिटर्न फाइल करने के लिए जरूरी सभी जानकरियां मिल जाती है. इसके अलवा यह टैक्सपेयर्स को टैक्स रिफंड, म्यूचुअल फंड ट्रांजेक्शन, टीडीएस या टीसीएस, ब्याज, टैक्स पेमेंट, शेयर लेनदेन जैसी सभी जानकारियां देता है. कुल मिलाकर इसमें आपकी सभी लेनदेन की जानकारी दर्ज रहती है.
कैसे डाउनलोड करें एआईएस – इसके लिए सबसे पहले इनकम टैक्स पोर्टल पर जाएं. – अब यहां आप लॉग-इन करें. – अब सर्विस सेक्शन के तहत एआईएस चुनें. – अब होमपेज पर एआईएस टैब पर क्लिक करें. – अब वित्तीय वर्ष को चुनें. – अब अपना एनुअल इंफॉर्मेंशन स्टेटमेंट देखने के लिए ‘एआईएस टाइल’ पर क्लिक करें. – इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपकी एनुअल इंफॉर्मेंशन स्टेटमेंट दिख जाएगी. इस तरह फॉर्म 26AS और AIS आपके लिए आयकर रिटर्न भरने में बहुत ही उपयोगी साबित होते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।