आयकर (IT) विभाग की ओर से कैपिटल टैक्स गेन के फॉरमेट में बदलाव को लेकर कई खबरें सामने आ रही थी. माना जा रहा था कि लोकसभा चुनाव 2024 में सरकार के सत्ता में वापस आने पर इस सिलसिले में बड़ा ऐलान हो सकता है, हालांकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐसी सभी रिपोर्टों का खंडन किया. उन्होंने ऐसी अटकलों को महज एक अफवाह बताया. इतना ही नहीं उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी.
एक समाचार चैनल की ओर से कैपिटल गेन टैक्स को लेकर सरकार की रणनीति का अनुमान लगाया था. उनके ट्वीट के जबाव में वित्त मंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा, “हैरानी की बात है कि यह कहां से आया. इस बारे में @FinMinIndia से दोबारा जांच भी नहीं की गई. यह पूरी तरह से अटकलें हैं.”
बता दें कैपिटल गेन टैक्स की अफवाह के चलते शुक्रवार को शेयर बाजारों में गिरावट आई. एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 733 अंक यानी 0.98 प्रतिशत गिरकर 73,878 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं सूचकांक शुक्रवार को कारोबारी घंटों के दौरान 73,467.73 के निचले स्तर तक फिसल गया. हालांकि कारोबार के अंत तक इसमें थोड़ा सुधार हुआ. निफ्टी 50 की बात करें तो यह 173 अंक या 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 22,476 पर बंद हुआ. इस बीच व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.21 फीसदी फिसलकर 42,414.53 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि बीएसई पर स्मॉलकैप इंडेक्स 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 47,191.41 के स्तर पर बंद हुआ.
बाजार में उछाल की उम्मीद
विश्लेषकों के मुताबिक वित्त मंत्री के स्पष्टीकरण के बाद सोमवार को बाजार में उछाल आ सकता है, हालांकि इसमें वैश्विक संकेत अहम होंगे. पूरे सप्ताह बाजार में उतार-चढ़ाव का महौल देखने को मिला. अगले सप्ताह अमेरिका में कमाई रिपोर्ट और वैश्विक बाजार प्रदर्शन पर ध्यान रहेगा. जिसका बाजार पर प्रभाव पड़ सकता है.