कोविड के दौर में भी डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 100% से ज्यादा बढ़ा

15 जून 2021 तक वित्त वर्ष 2021-22 तक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शंस (net direct tax collection) 1,85,871 करोड़ रुपये रहा है.

direct tax collection, net direct tax collection, gross direct tax collection, income tax, finance ministry

इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म जैसे म्यूचुअल फंड हाउस, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन और डीलर ने भी अपनी गाइडलाइन्स को और सख्त बता दिया है

इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म जैसे म्यूचुअल फंड हाउस, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन और डीलर ने भी अपनी गाइडलाइन्स को और सख्त बता दिया है

वित्त वर्ष 2021-22 के लिए नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (net direct tax collection) 1.86 लाख करोड़ रुपये रहा है. ये आंकड़े इससे पिछले साल हुए डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के मुकाबले 100 फीसदी यानी दोगुने से भी ज्यादा हैं.

वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में एडवांस टैक्स कलेक्शन (advance tax collection) के तौर पर सरकार को 28,780 करोड़ रुपये मिले हैं जो कि इससे एक साल पहले की इसी अवधि में हुए एडवांस टैक्स कलेक्शन के मुकाबले 146 फीसदी की ग्रोथ दिखाता है.

15 जून 2021 तक का आंकड़ा

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की जारी की गई रिलीज के मुताबिक, 15 जून 2021 तक वित्त वर्ष 2021-22 तक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शंस (net direct tax collection) 1,85,871 करोड़ रुपये रहा है, जो कि इससे एक साल पहले इसी अवधि में 92,762 करोड़ रुपये था.

नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (net direct tax collection) में 74,356 करोड़ रुपये बतौर कॉरपोरेशन टैक्स (CIT) और पर्सनल इनकम टैक्स (PIT) 1,11,043 करोड़ रुपये है जिसमें सिक्योरिटी ट्रांजैक्शस टैक्स (STT) शामिल है.

ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 2.16 लाख करोड़ रहा

वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (gross direct tax collection) 2,16,602 करोड़ रुपये रहा है जो कि इससे पहले की इसी अवधि में 1,37,825 करोड़ रुपये रहा है.

सरकारी बयान में कहा गया है कि इसमें 96,923 करोड़ रुपये का कॉरपोरेशन टैक्स (CIT) और पर्सनल इनकम टैक्स 1,19,197 करोड़ रुपये है जिसमें सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) शामिल है.

इसमें 28,780 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स, 1,56,824 करोड़ रुपये का TDS, 15,343 करोड़ रुपये सेल्फ-असेसमेंट टैक्स, 14,079 करोड़ रुपये का रेगुलर असेसमेंट टैक्स, 1,086 करोड़ रुपये का डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स और अन्य माइनर हेड्स के तहत 491 करोड़ रुपये के टैक्स शामिल हैं.

मुश्किल वक्त में भी बढ़ा टैक्स कलेक्शन

आयकर विभाग की जारी रिलीज में कहा गया है कि नए वित्त वर्ष के शुरुआती चुनौती भरे महीनों में, वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में एडवांस टैक्स कलेक्शन 28,780 करोड़ रुपये रहा है. इससे ठीक पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ये आंकड़ा 11,714 करोड़ रुपये रहा है. इस तरह से इसमें करीब 146% की ग्रोथ रही है.

इसमें 18,358 करोड़ रुपये का कॉरपोरेशन टैक्स (CIT) और 10,422 करोड़ रुपये का पर्सनल इनकम टैक्स शामिल है. सरकारी बयान में कहा गया है कि बैंकों से अधिक जानकारी आने के साथ ही इस रकम में बढ़ोतरी की उम्मीद है.
इसके अलावा, वित्त वर्ष 2021-22 में अब तक 30,731 करोड़ रुपये के रिफंड भी जारी किए गए हैं.

Published - June 16, 2021, 06:46 IST