चालू वित्त वर्ष में 10 अगस्त तक कुल प्रत्यक्ष कर संग्रह सालाना आधार पर 15.73 फीसद बढ़कर 6.53 लाख करोड़ रुपए रहा है. आयकर विभाग ने शुक्रवार को कहा कि ‘रिफंड’ समायोजित करने के बाद शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 5.84 लाख करोड़ रुपए रहा है. पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले यह 17.33 फीसद अधिक है.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बयान में कहा कि प्रत्यक्ष कर संग्रह का 10 अगस्त 2023 तक का अस्थायी आंकड़ा बताता है कि कर संग्रह में अच्छी वृद्धि हुई है. कर संग्रह वित्त वर्ष 2023-24 के प्रत्यक्ष कर संग्रह के बजटीय अनुमान का 32.03 फीसद है. चालू वित्त वर्ष में 10 अगस्त तक 69,000 करोड़ रुपए का ‘रिफंड’ जारी किया गया है, जो पिछले साल की समान अवधि में लौटाई गयी राशि के मुकाबले 3.73 फीसद अधिक है.
चालू वित्त वर्ष में पिछले महीने 9 जुलाई तक प्रत्यक्ष कर संग्रह 15 फीसद बढ़कर 5.17 लाख करोड़ रुपये रहा था. सरकार का कहना है कि 1 अप्रैल 2023 से 10 अगस्त 2023 तक 0.69 लाख करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए जा चुके हैं. पिछले साल की इसी अवधि के दौरान जो रिफंड जारी किए गए थे उससे यह 3.73 फीसद अधिक है.
Published August 11, 2023, 17:52 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।