ड्रीम 11 को मिला अबतक का सबसे बड़ा टैक्‍स नोटिस

DGGI ने 55,000 करोड़ रुपए की टैक्‍स वसूली के लिए ई-गेमिंग कंपनियों को भेजे नोटिस

ड्रीम 11 को मिला अबतक का सबसे बड़ा टैक्‍स नोटिस

जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (DGGI) ने करीब दर्जन भर ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग (RMG) कंपनियों को नोटिस भेजे हैं. ये नोटिस 55,000 करोड़ रुपए के बकाया जीएसटी की वसूली के लिए भेजे गए हैं. कुल जीएसटी बकाया में सबसे बड़ी हिस्‍सेदारी फैंटेसी स्‍पोर्ट प्‍लेटफॉर्म ड्रीम11 की है. ड्रीम11 को 25,000 करोड़ रुपए का जीएसटी नोटिस भेजा गया है. इसे देश में संभवता अबतक का सबसे बड़ा इनडायरेक्‍ट टैक्‍स नोटिस माना जा रहा है. आगे आने वाले हफ्तों में और कंपनियों को भी नोटिस भेजे जाने की संभावना है. इंडस्‍ट्री से जुड़े लोगों का अनुमान है कि DGGI रियल मनी गेमिंग कंपनियों से कुल एक लाख करोड़ रुपए की जीएसटी डिमांड कर सकता है.

बता दें अधिकारियों की ओर से कंपनियों को डीआरसी-01 ए फॉर्म के जरिए देय कर की सूचना जारी की जाती है. इसे पूर्व-कारण बताओ नोटिस कहा जाता है, यह विभाग की ओर से मुख्‍य कारण बताओ नोटिस जारी करने से पहले भेजा जाता है. जिन लोगों को पूर्व कारण बताओ नोटिस दिया गया उनमें प्ले गेम्स24×7 और उसके सहयोगी और हेड डिजिटल वर्क्स शामिल हैं.

इंडस्‍ट्री से जुड़े सूत्रों के अनुसार, ड्रीम11 ने जारी किए गए पूर्व-कारण बताओ नोटिस के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ड्रीम 11 को सोमवार को 25,000 करोड़ रुपए से ज्‍यादा का प्री-शो कॉज यानी पूर्व कारण बताओ नोटिस भेजा गया था. वहीं प्ले गेम्स 24×7 और रम्मीसर्कल और माय11सर्कल सहित इसके सहयोगियों को 20,000 करोड़ रुपए के जीएसटी बकाया के लिए नोटिस जारी किया गया है. इसके अलावा हेड डिजिटल वर्क्स को 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के कर बकाये के लिए पूर्व कारण बताओ नोटिस भेजा गया है.

इससे पहले डीजीजीआई ने गेम्सक्राफ्ट को 21,000 करोड़ रुपए के कर के लिए नोटिस भेजा था, जो ड्रीम 11 के बाद सबसे बड़े बकाये के लिए नोटिस था, हालांकि कंपनी ने उच्चतम न्यायालय में लेवी का विरोध किया था. शीर्ष अदालत ने 6 सितंबर को जीएसटी मांग को रद्द करने वाले उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगा दी थी, अगली सुनवाई इस महीने के अंत तक होने की उम्मीद है. 16 सितंबर को गेम्सक्राफ्ट ने अपने सुपरऐप गेमजी को बंद कर दिया था. प्ले गेम्स24×7 विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन गेम चलाता है जहां यूजर्स रिजल्‍ट पर दांव लगा सकते हैं. कंपनी के प्रमुख प्रोडक्‍ट में ड्रीम11 का प्रतिस्पर्धी फंतासी गेम My11Circle और गेम्सक्राफ्ट गेम RummyCulture का प्रतिस्पर्धी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म RummyCircle शामिल हैं.

Published - September 26, 2023, 12:37 IST