Delta Corp Another Tax Notice: कैसीनो चेन डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) की मुश्किलें बढती ही जा रही हैं. अब कंपनी को जीएसटी नोटिस मिला है. कंपनी की एक सब्सिडियरी डेल्टाटेक गेमिंग को 14 अक्टूबर को 6,384 करोड़ रुपये के बकाया टैक्स का भुगतान करने के लिए एक नोटिस भेजा गया है. डेल्टा कॉर्प की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, जीएसटी नोटिस में डेल्टाटेक गेमिंग लिमिटेड को ब्याज और जुर्माने का भी भुगतान करना को कहा गया है, जो इसे टैक्स शॉर्टफॉल के साथ देना है. अगर कंपनी ऐसा नहीं करती है तो सीजीएसटी अधिनियम, 2017 की धारा 74 (1) के तहत कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा.
गौरतलब है कि डेल्टाटेक गेमिंग को गॉसियन नेटवर्क्स के नाम से जाना जाता था जो Adda52 और Addagames जैसे गेमिंग ऐप चलाती है. जीएसटी की नोटिस मिलने के बाद कंपनी की मुसीबत और बढ़ गई है. डेल्टा कॉर्प की कुल टैक्स शॉर्टफॉल देनदारी अब 23,206 करोड़ रुपये हो गई है. इसकी तुलना में डेल्टा कॉर्प की मार्केट कैपिटल सिर्फ 3,749 करोड़ रुपये है.
इससे पहले कंपनी को 22 सितंबर को 11,140 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला था. इसके अलावा, एक नोटिस में इसकी तीन सहायक कंपनियों (कैसीनो डेल्टिन डेनज़ोंग, हाईस्ट्रीट क्रूज़ और डेल्टा प्लेज़र क्रूज़) को 5,682 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा गया . कुल मिलकर कंपनी की देनदारी बढती ही जा रही है. कंपनी के अनुसार सभी नोटिसों में क्लेम की गई राशि खेले गए गेम की ग्रॉस बेट वैल्यू पर आधारित है
गौरतलब है कि जीएसटी काउंसिल कैसीनो और ऑनलाइन गेमिंग कंपनियां के खेलने के लिए खरीदे गए चिप्स की फुल फेस वैल्यू पर 28 प्रतिशत टैक्स का ऐलान कर दिया है. इससे पहले जीएसटी केवल नेट हाउस जीत पर लगाया जाता था. 28 फीसदी टैक्स का मतलब है कि यदि आप 100 रु के चिप्स खरीदें तो 28 फीसदी टैक्स काटकर केव 72 रु के ही चिप्स मिलेंगे. इसके बाद से ही कैसीनो और ऑनलाइन गेमिंग कंपनियां संकट का सामना कर रही हैं.