कहां और कैसे बचत करता है भारत?

देश के हर 100 में से 70 परिवार यानी 70 फीसद परिवार बचत कर रहे हैं, लेकिन 30 फीसद परिवार कोई बचत नहीं करते.

कहां और कैसे बचत करता है भारत?

मनी 9 ने देश का पहला और सबसे बड़ा पर्सनल सर्वे किया है जिसमें आपकी जेब का हाल बताया गया है. यह सर्वे बताता है कि आप कितना कमाते हैं, कितना खर्च करते हैं, कितना निवेश करते हैं और वह निवेश कहां करते हैं? इस साल मई से सितंबर के बीच किए गए इस सर्वे में आपके लिए ये तमाम जानकारी हासिल करने की कोशिश की गई है. मनी 9 के लिए ये सर्वे RTI International ने किया है.

देश के हर 100 में से 70 परिवार यानी 70 फीसद परिवार बचत कर रहे हैं, लेकिन 30 फीसद परिवार कोई बचत नहीं करते. देश में कर्नाटक में सबसे ज्यादा 88 फीसद परिवार बचत करते हैं. वहीं बिहार में सबसे कम केवल 50 फीसदी लोग यानी आधे परिवार बचत करते हैं.

अलग-अलग आय वर्ग के हिसाब से देखें तो एस्पायरिंग क्लास यानी 15,000 रुपए से कम मासिक आय वाले परिवारों में से 57 फीसदी ही बचत करते हैं. इसके बाद लोअर मिडिल क्लास यानी 15,000 रुपए से 35,000 रुपए कमाने वाले परिवारों की बात करें तो उनमें से 82 फीसदी परिवार यानी हर 100 में से 82 परिवार वित्तीय बचत करते हैं. इससे आगे बढ़ें तो मिडिल क्लास यानी 35,000 रुपए से 50,000 रुपए प्रति माह कमाने वाले परिवारों में से 87 फीसदी परिवार बचत करता है, बचत करने पर ध्यान देता है. आखिरी वर्ग यानी अपर मिडिल क्लास की बात करें जो महीने में 50,000 रुपए से ज्यादा कमाता है, तो इस वर्ग के हर 100 में से 90 परिवार, यानी 90 फीसदी परिवार वित्तीय बचत करते हैं. यानी एक बात साफ है कि जैसे-जैसे परिवारों की आय बढ़ती है, वे बचत पर ज्यादा ध्यान भी देते हैं. मतलब अगर परिवार ज्यादा कमा रहा है तो वह बचत भी ज्यादा कर रहा है.

अब जानते हैं कि ये परिवार बचत कहां कर रहे हैं? देश के 64 फीसदी परिवारों ने कहा है कि वे बचत के लिए बैंक में पैसा रखते हैं. 21 फीसदी परिवारों ने कहा कि वे अपनी बचत के पैसे पोस्ट ऑफिस में जमा करते हैं, 19 फीसदी परिवारों का कहना है कि उन्होंने बचत के लिए बीमा का चुनाव किया है. वहीं 15 फीसदी लोग बचत के लिए सोने में पैसा लगाते हैं. 7 फीसदी परिवार ऐसे भी हैं जिन्होंने बचत के लिए गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों की छोटी बचत योजनाओं का चुनाव किया है

अब एक बात सोचने वाली है कि लोग जिसे बचत मान रहे हैं क्या वह वाकई में बचत है? क्योंकि बैंक अकाउंट में रखे जाने वाले पैसे पर आपको बहुत कम ब्याज मिलता है, यह इंटरेस्ट बढ़ते इंफ्लेशन को देखते हुए नाकाफी है. अब राज्यवार बचत पर नजर दौड़ाएं तो देश में कर्नाटक में सबसे ज्यादा 88 फीसद परिवार बचत करते हैं, इसके बाद पश्चिम बंगाल और ओडिशा में सबसे ज्यादा 84 फीसद परिवार बचत करते हैं. वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और आंध्र प्रदेश के परिवार बाकी राज्यों की तुलना में कम बचत करते हैं. बिहार बचत के मामले में सबसे पीछे है, राज्य के 50 फीसद लोग ही बचत कर पाते हैं।

Published - November 5, 2022, 01:11 IST