भारत की जेब का सर्वे: कमाई-खर्च-बचत का मिलेगा पूरा हिसाब

सर्वे में 20 राज्यों के लगभग 115 जिलों को कवर किया गया

भारत की जेब का सर्वे: कमाई-खर्च-बचत का मिलेगा पूरा हिसाब

भारत दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, हमारी इकोनॉमी का आकार 3 लाख करोड़ डॉलर के पार पहुंच गया है. ये बातें तो आप जानते ही होंगे, लेकिन शायद आप ये नहीं जानते होंगे कि भारत का एक औसत परिवार कमाता कितना है, खर्च कहां करता है और सबसे जरूरी बात बचत और निवेश के नाम पर उसके पास क्या है? जमीनी स्तर की इसी जानकारी के लिए 2022 में Money9 देश का सबसे बड़ा पर्सनल फाइनेंस सर्वे लेकर आया था. अब एक बार फिर Money9 पहले से बड़ा और व्यापक सर्वे लेकर हाजिर है.

सर्वे में 20 राज्यों के लगभग 115 जिलों को कवर किया गया. 10 अलग-अलग भाषाओं में अगस्त से नवंबर के दौरान हुए, इस सर्वे में 1170 से ज्यादा गावों या शहरी वार्डों के 35 हजार से ज्यादा परिवारों से उनकी कमाई, खर्च, बचत और निवेश की जानकारी जुटाई गई. 2022 के सर्वे में 31 हजार से ज्यादा परिवारों पर सर्वे हुआ था, यानी 2022 के सर्वे के मुकाबले इस बार के सर्वे का सैंपल साइज़ करीब 10 फीसदी बड़ा है. सर्वे का जिम्मा प्रतिष्ठित एजेंसी RTI इंटरनेशनल को सौंपा गया था. जो वर्ल्ड बैंक और फेसबुक जैसे बड़े संस्थानों के लिए इस तरह के सर्वे करती आई है.

Money9 ने जिस थीम पर यह सर्वे करवाया है, उस तरह के सर्वे या तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया करता है या फिर सरकार का नेशनल सैंपल सर्वे ऑफ इंडिया. लेकिन आम जनता की कमाई बचत खर्च और निवेश को लेकर RBI और NSSO के सर्वे बहुत पुराने हो चुके हैं. इस थीम पर Money9 का सर्वे सबसे ताजा सर्वे है और देश के नागरिकों की आर्थिक सुरक्षा के स्तर की सबसे सटीक जानकारी उपलब्ध कराता है.

सर्वे से पता चला की भारत में औसतन कितने लोगों का परिवार है, परिवार में कितने लोग कमाने वाले हैं और परिवार की औसत कमाई क्या है. सर्वे यह भी बताता है कि देश के कितने लोगों के पास कार और एयर कंडिशनर जैसी सुविधा पहुंच चुकी है और कितने लोग अभी सीलिंग फैन और मोबाइल फोन की जरूरत पूरा करने के लिए ही जूझ रहे हैं. सर्वे से ये भी पता चलेगा कि कितने लोग बचत करते हैं और निवेश के लिए पैसा कहां लगाते हैं. इसके अलावा सर्वे के माध्यम से अंत में यह भी पता चलेगा कि आर्थिक सुरक्षा के लिए जरूरी क्या है?

Money9 का यह सर्वे शनिवार 23 दिसंबर, 2023 को दोपहर 1 बजे से TV9 नेटवर्क के हिंदी चैनल TV9 भारतवर्ष पर प्रसारित किया जाएगा. इस सर्वे को आप टीवी 9 नेटवर्क के सभी सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर भी लाइव देख सकेंगे. मनी 9 के सुपर ऐप और यूट्यूब चैनल पर भी आप भारत की जेब का सर्वे देख सकते हैं. इस सर्वे में आपको पता चलेगा कि अगले 6 महीने में कितने भारतीय कहां पर अपने लिए गाड़ी, इंश्योरेंस या स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. सर्वे से जुड़ी हर जानकारी के लिए बने रहें  Money9 के साथ.

Published - December 19, 2023, 07:55 IST