किस राज्य और किस जिले में सबसे ज्यादा खरीदा जाता है सोना?

भारत में लोग जमकर सोना खरीदते हैं और यही वजह है कि भारत दुनिया में सोने की सबसे ज्यादा खपत करने वाले देशों में दूसरे स्थान पर है.

किस राज्य और किस जिले में सबसे ज्यादा खरीदा जाता है सोना?

भारत में लोग जमकर सोना खरीदते हैं और यही वजह है कि भारत दुनिया में सोने की सबसे ज्यादा खपत करने वाले देशों में दूसरे स्थान पर है. ये बातें तो आप जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे देश में कितने परिवार सोने में निवेश करते हैं, किस राज्य और किस जिले में सबसे ज्यादा सोना खरीदा जाता है?

मनी9 आपके इन्हीं सवालों के जवाब लाया है देश के पहले और स्वतंत्र पर्सनल फाइनेंस सर्वे में. मनी 9 ने देश के 20 राज्यों के 100 जिलों में 31,510 परिवारों का सर्वे किया. इस सर्वे के मुताबिक, देश के हर 100 में से केवल 15 परिवार ही सोने में निवेश करते हैं.

वहीं राज्यों के हिसाब से देखें तो कर्नाटक के लोग सबसे ज्यादा सोना खरीदते हैं. कर्नाटक के हर 100 में से 38 परिवारों ने सोने में निवेश किया है. इसके उलट बड़े राज्यों में बिहार सबसे निचले स्थान पर है. राज्य के 100 में से केवल 1 परिवार ने ही सोने में निवेश किया है.

जिले के हिसाब से गुजरात का सूरत सोने में सबसे ज्यादा निवेश करता है. जिले के हर 100 में से 51 परिवारों ने सोने में निवेश किया है, इसके बाद आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में सबसे ज्यादा 100 में से 46 परिवारों के पास सोने में निवेश है.

इस सर्वे में एक हैरान करने वाली बात है कि शीर्ष 10 जिलों में उत्तर भारत का एक भी जिला नहीं है. देश में सोने का सबसे ज्यादा काराबोर दक्षिणी और पश्चिमी भारत के राज्यों में होता है. सोने में निवेश करने वाले परिवारों की संख्या के लिहाज से शीर्ष 10 में से 4 जिले कर्नाटक के और तीन महाराष्ट्र के हैं.

हमारे इस सर्वे में पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी और भी नई जानकारी है, जैसे कि अभी हमने सोने की बात की, इसी तरह हम बताएंगे कि देश में परिवार पैसों के लेन-देन, शॉपिंग वगैरह के लिए किस पेमेंट मोड का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. कितने परिवार UPI का, कितने परिवार इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं? तो इनके बारे में जानने के लिए देखते रहिए मनी9.

– देश का पहला और स्वतंत्र पर्सनल फाइनेंस सर्वे
– 20 राज्यों के 100 जिलों में 31,510 परिवारों के बीच सर्वे
– हर 100 में से केवल 15 परिवारों ने सोने में निवेश किया है
– कर्नाटक के हर 100 में से 38 परिवार के पास है सोने में निवेश
– बिहार में 100 में से केवल 1 परिवार के पास है सोने में निवेश
– सूरत में 51% परिवारों ने किया है सोने में निवेश
– शीर्ष 10 जिलों में उत्तर भारत का एक भी जिला नहीं
– भारत में औसत परिवार की 11 फीसदी संपत्ति सोने के रूप में है- RBI रिपोर्ट
– 2021 में भारत ने करीब1,067.72 टन सोने का आयात किया- GJEPC

Published - November 5, 2022, 03:32 IST