देश की अर्थव्यवस्था में अगले 6 महीने के दौरान मांग की स्थिति कैसी रहने वाली है? इसके कुछ संकेत मनी9 के पर्सनल फाइनेंस सर्वे से मिल रहे हैं. मनी9 का सर्वे बताता है कि अगले 6 महीने के दौरान कितने भारतीय परिवार अपने लिए टूव्हीलर या खार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, सर्वे यह भी बताता है कि कितने भारतीय परिवार फीचर फोन को छोड़ स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और कितने भारतीय परिवार अगले 12 महीने के दौरान विदेश यात्रा की प्लानिंग में लगे हुए हैं.
मनी9 के सर्वे के मुताबिक करीब 10 फीसद भारतीय परिवार ऐसे हैं जो अगले 6 महीने के दौरान अपने लिए स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं. ऐसे परिवार सबसे ज्यादा उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, चंडीगढ़ और गुजरात में हैं. सर्वे के मुताबिक देश के 4 फीसद परिवार ऐसे हैं जो अगले 12 महीने के दौरान विदेश यात्रा की प्लानिंग में लगे हुए हैं, ऐसे परिवारों में सबसे ज्यादा परिवार कर्नाटक, ओडिशा, गुजरात, पंजाब और चंडीगढ़ में हैं.
सर्वे के मुताबिक 3 फीसद भारतीय परिवार ऐसे हैं जो अगले 6 महीने के दौरान अपने लिए कार, जीप या वैन खरीदने की योजना बना रहे हैं और ऐसे परिवार गुजरात, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक तथा दिल्ली एनसीआर में सबसे ज्यादा है. सर्वे के मुताबिक लगभग इतने ही परिवार अगले 6 महीने के दौरान अपने लिए टू-व्हीलर खरीदने की योजना बना रहे हैं और ऐसे परिवारों में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, असम, कर्नाटक, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में ज्यादा हैं.
मनी9 का यह पर्सनल फाइनेंस सर्वे अगस्त से नवंबर के दौरान देश के 20 राज्यों के 115 से ज्यादा जिलों में हुआ है, सर्वे को 10 अलग-अलग भाषाओं में किया गया है इसमें देश के 1140 गांव या शहरी वार्ड शामिल हैं. यह सर्वे भारतीयों की कमाई, खर्च, बचत और निवेश की पूरी जानकारी देता है.