क्या आप जानते हैं कि हमारे देश में कितने परिवारों ने प्रॉपर्टी या जमीन में निवेश किया हुआ है? किस राज्य में सबसे ज्यादा परिवार प्रॉपर्टी या जमीन में इन्वेस्ट करते हैं और देश के किन हिस्सों में सबसे ज्यादा परिवारों ने प्रॉपर्टी या जमीन में निवेश किया हुआ है? अगर आप नहीं जानते तो अब जान लीजिए क्योंकि ये तमाम जानकारी आपके लिए मनी 9 अपने एक स्पेशल सर्वे में लेकर आया है.
ये देश का पहला और स्वतंत्र पर्सनल फाइनेंस सर्वे है. मनी 9 ने देश के 20 राज्यों के 100 जिलों में 31,510 परिवारों का सर्वे किया और इस सर्वे के मुताबिक देश में प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट के मामले में राष्ट्रीय औसत 18 फीसद है यानी 100 में से केवल 18 परिवारों ने ही प्रॉपर्टी या जमीन में पैसे लगाए हैं.
राज्यवार बात करें तो कर्नाटक सबसे ऊपर आता है, राज्य में हर 100 में से 54 परिवारों ने अपनी जमीन या प्रॉपर्टी में निवेश किया है. इसके बाद दक्षिण के ही तमिलनाडु में सबसे ज्यादा हर 100 में से 28 फीसद परिवारों ने प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट किया है.
दक्षिण के और पश्चिम भारत के राज्य संपत्ति में निवेश के लिहाज से आगे हैं. पश्चिमी राज्यों में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 24 फीसद परिवारों ने प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट किया हुआ है, इस लिहाज से महाराष्ट्र देश में तीसरे स्थान पर भी है. दक्षिणी और पश्चिमी राज्यों से हटकर देखें तो उत्तर भारत में पंजाब और जम्मू-कश्मीर संपत्ति में निवेश के लिहाज से आगे हैं. पंजाब और जम्मू-कश्मीर के हर 100 में से 21 परिवार ने प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट किया है.
वहीं बड़े राज्यों में बिहार में सबसे कम, हर 100 में से केवल 2 परिवारों ने ही प्रॉपर्टी या जमीन में निवेश किया है. हमारे इस सर्वे में पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी और भी नई जानकारी है, जैसे कि अभी हमने प्रॉपर्टी की बात की, इसी तरह हम लाइफ इंश्योरेंस की भी बात करेंगे, बताएंगे कि देश में कितने परिवारों के पास लाइफ इंश्योरेंस है, किस राज्य में सबसे ज्यादा परिवारों के पास लाइफ इंश्योरेंस कवर है, तो इनके बारे में जानने के लिए जुड़े रहिए मनी 9 के साथ.
– देश का पहला और स्वतंत्र पर्सनल फाइनेंस सर्वे
– 20 राज्यों के 100 जिलों में 31,510 परिवारों के बीच सर्वे
– हर 100 में से केवल 18 परिवारों ने किया है प्रॉपर्टी में निवेश
– कर्नाटक में 100 में से 54 परिवार ने किया है प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट
– तमिलनाडु में 28 फीसद परिवारों ने किया है प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट
– बिहार में 100 में से केवल 2 परिवारों ने किया है प्रॉपर्टी में निवेश
– 2027 तक 9.6% CAGR के साथ बढ़ेगा भारत में रियल इस्टेट बाजार – IMARC Group की रिपोर्ट