भारत में लोग पेमेंट के लिए सबसे ज्यादा किस माध्यम का इस्तेमाल करते हैं?

क्या आप जानते हैं, भारत में लोग पेमेंट के लिए सबसे ज्यादा किस माध्यम का इस्तेमाल करते हैं?

भारत में लोग पेमेंट के लिए सबसे ज्यादा किस माध्यम का इस्तेमाल करते हैं?

क्या आप जानते हैं, भारत में लोग पेमेंट के लिए सबसे ज्यादा किस माध्यम का इस्तेमाल करते हैं? परिवारों के फाइनेंशियल सर्विसेज के इस्तेमाल का पैटर्न क्या है? और कितने परिवारों को लगता है कि UPI सर्विस और इंटरनेट बैंकिंग ट्रांजेक्शन का सबसे आसान माध्यम हैं?

मनी 9 आपके इन्हीं सवालों के जवाब ढूंढ़कर लाया है देश के पहले और स्वतंत्र पर्सनल फाइनेंस सर्वे में. मनी 9 ने देश के 20 राज्यों के 100 जिलों में 31,510 परिवारों का सर्वे किया और इस सुपर सर्वे के मुताबिक देश में हर 100 में से 59 परिवार डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं.

इसके बाद सबसे ज्यादा यानी हर 100 में से 53 परिवार एटीएम का इस्तेमाल करते हैं. वहीं 100 में से 46 परिवार फोन बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं. 100 में से 25 यानी एक चौथाई परिवार UPI सेवाओं का, 20 परिवार इंटरनेट सेवाओं का और 27 परिवार मोबाइल ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. वहीं 100 में से 38 परिवार शॉपिंग के लिए डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं.

हमारे इस सर्वे में पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी और भी नई जानकारी है, जैसे कि अभी हमने फाइनेंशियल सर्विसेज की बात की, इसी तरह हम प्रॉपर्टी की भी बात करेंगे, बताएंगे कि देश में कितने परिवारों के पास अपनी प्रॉपर्टी या जमीन है, किस राज्य में सबसे ज्यादा परिवारों के पास अपनी प्रॉपर्टी या जमीन है, तो इनके बारे में जानने के लिए जुड़े रहिए मनी9 के साथ.

सर्वे की खास बातें-

– देश का पहला और स्वतंत्र पर्सनल फाइनेंस सर्वे
– 20 राज्यों के 100 जिलों में 31,510 परिवारों के बीच सर्वे
– हर 100 में से 59 परिवार के पास डेबिट कार्ड
– 53% परिवार करते हैं एटीएम का इस्तेमाल
– 46% परिवार करते हैं फोन बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल
– 25% परिवार करते हैं UPI का इस्तेमाल
– भारत में 26% लोगों के पास हैं डिजिटल बैंक अकाउंट– Finder Survey
– 2028 तक 9.8% CAGR के साथ बढ़ेगा भारत का डिजिटिल बैंकिंग बाजार- BlueWeave Consulting

Published - November 5, 2022, 03:21 IST