औसत भारतीय परिवार हर महीने कमाता है 23,000 रुपए

एक औसत भारतीय परिवार में लोगों की संख्या 4.2 है. परिवार में कमाने वाले सदस्यों की संख्या 1.6 है.

औसत भारतीय परिवार हर महीने कमाता है 23,000 रुपए

मनी 9 ने देश का पहला और सबसे बड़ा पर्सनल सर्वे किया है जिसमें आपकी जेब का हाल बताया गया है. यह सर्वे बताता है कि आप कितना कमाते हैं, कितना खर्च करते हैं, कितना निवेश करते हैं और वह निवेश कहां करते हैं? आप महीने में जो भी कमाते हों आपको ऐसा लगता होगा कि वह कम है, आपकी कमाई कम है और खर्च ज्यादा है.. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का एक औसत परिवार कितना कमाता है, या क्या आपको पता है कि किस राज्य के लोगों की औसत आय सबसे ज्यादा है, या कम कमाने वाले परिवार किस राज्य में सबसे ज्यादा हैं? इस सर्वे में तमाम जानकारी पेश की गई है. यह सर्वे इस साल मई से सितंबर महीने के बीच किया गया. सर्वे में आपका बताया जा रहा है कि देश के परिवार कितना कमाते हैं, कितना खपत करते हैं?

भारत का औसत परिवार 23,000 रुपए प्रति माह कमाता है. एक औसत भारतीय परिवार में लोगों की संख्या 4.2 है. परिवार में कमाने वाले सदस्यों की संख्या 1.6 है. यानी इस औसत परिवार में कमाने वाले लोग 1 से ज्यादा हैं. जबकि उनपर डिपेंडेंट लोगों की संख्या 2.6 है यानी 2.5 से ज्यादा है.

भारत का औसत परिवार 23,000 रुपए प्रति माह कमाता है. अब अलग-अलग कमाई वाले वर्गों की बात करें तो भारत में सबसे कम यानी 15,000 प्रति माह से कम कमाने वाले परिवारों की संख्या 46% है, यानी हर 100 में से 46 परिवार या फिर यह कहें कि करीब आधे परिवारों की मासिक आय 15,000 रुपए से कम है. 40% परिवार ऐसे हैं जिनके महीने की कमाई 15,000 रुपए से 35,000 रुपए के बीच है. इन्हें हम लोअर मिडिल क्लास कह सकते हैं. इनके बाद आती है मिडिल क्लास की बारी, और इस वर्ग के परिवार महीने में 35,000 रुपए से 50,000 रुपए कमाते हैं. देश में इस तरह के परिवारों की संख्या 8 फीसदी है यानी हर 100 में से केवल 8 परिवार ही इतना कमाते हैं. हम अकसर जिस मिडिल क्लास की बात करते हैं, उस मिडिल क्लास की वास्तविक संख्या केवल 8 फीसद है. इसके बाद आती है हायर मिडिल क्लास की बारी, इसे हम धनी वर्ग भी कह सकते हैं. तो देश में इन परिवारों की संख्या केवल 6% है, यानी 100 में से केवल 6 परिवार ऐसे हैं जिनकी मासिक आय 50,000 रुपए से ज्यादा है.

अब हम दो और आंकड़ों का उल्लेख कर लेते हैं. इनमें पहला है न्यूनतम मजदूरी का. राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां अनस्किल्ड लेबर की प्रति दिन की औसत मजदूरी 646 रुपए, सेमी स्किल्ड लेबर का मेहनताना 712 रुपए है और जो स्किल्ड लेबर है, उसकी कमाई 783 रुपए प्रति दिन प्रति व्यक्ति है. इसके उलट केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक ये क्रमश: 444 रुपए, 484 और 582 रुपए है. आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अनस्किल्ड लेबर की न्यूनतम आय 374 रुपए प्रति दिन वहीं स्किल्ड लेबर की अधिकतम 461 रुपए प्रति दिन है.

Published - November 5, 2022, 12:53 IST