चुनावों का शोर थम चुका है. वोटरों ने अपने राज्यों में सरकारें बदल दी हैं. लेकिन इसस आपकी जिंदगी कितनी बदली? इसका जवाब न चुनावी रैलियों में पता चला न नेताओं के भाषणों में? यह सब बताने के लिए देश का सबसे बड़ा पर्सनल फाइनेंस सर्वे फिर आ गया है. यह सर्वे बताएगा भारत में लोग कैसे जी रहे हैं? भारत के परिवार क्या खरीदते हैं कैसे कमाते हैं? क्या बचाते हैं क्या गंवाते हैं? कोविड के बाद किसकी जिंदगी पटरी पर लौटी और कौन हैं अभी तक बदहाल है? महंगाई परिवार पर कितना बुरा असर डाल रही है? क्यों परिवारों को तोड़नी पड़ती है बचत? सब कुछ बतायेगा भारत की जेब का सबसे बड़ा सर्वे.
भारतीयों की जेब से जुड़ी इस जानकारी के लिए Money9 ने पिछले साल की तरह इस साल भी सर्वे किया है. इस बार का सर्वे 2022 के मुकाबले और भी व्यापक है. सर्वे में पिछले साल से 10 फीसदी ज्यादा परिवारों को शामिल किया है. इस बार का सर्वे अगस्त से नवंबर के बीच किया गया. सर्वे टीम ने 20 राज्यों के लगभग 115 जिलों में 1170 से ज्यादा गावों या शहरी वार्डों के 35 हजार से ज्यादा परिवारों से उनकी आर्थिक जिंदगी का हाल पूछा गया. उन्होंने अपनी कमाई बचत खपत निवेश का हिसाब किताब खुल कर बताया.
इस बार के सर्वेक्षण में मेट्रो शहरों के अलावा छोटे और मझौले शहरों से खासतौर पर जानकारी जुटाई गई. ये जानकारी उनके रोजगार और वित्तीय गतिविधियों पर केंद्रित है. सर्वे का जिम्मा प्रतिष्ठित ग्लोबल एजेंसी RTI इंटरनेशनल को सौंपा गया था. यह एजेंसी वर्ल्ड बैंक जैसे बड़े संस्थानों के लिए इस तरह के सर्वे करती आई है.
मनी 9 जैसा सर्वे भारत में आम तौर पर या तो रिजर्व बैंक या नैशनल सैंपल सर्वे ऑफ इंडिया कराता है. लेकिन इन दोनों ही संस्थाओं का सबसे ताजा सर्वे, मनी9 के सर्वे से बहुत पुराना है. मौजूदा हालात पर मनी9 का सर्वे ही भारतीयों की आर्थिक सेहत की सबसे सटीक जानकारी उपलब्ध कराता है.
यह भारत का पहला सर्वे है जो लोगों की आर्थिक हालत को ही नहीं, उम्मीदों और आकांक्षाओं का रिपोर्ट कार्ड भी लेकर आ रहा है. यानी सर्वे बताएंगा कि देश के कौन से हिस्से लोग कार खरीदने की योजना बना रहे हैं. कहा पर मकान के लिए कर्ज के लिए तलबगार हैं, या फिर बीमा, म्यूचुअल फंड सोने में निवेश करने वाले हैं. आइये अपनी उंगलियां भारत की नब्ज पर रखिये और सुनिये भारत के जेब की धड़कन.
Money9 का यह सर्वे शनिवार 23 दिसंबर, 2023 को दोपहर 1 बजे से TV9 नेटवर्क के हिंदी चैनल TV9 भारतवर्ष पर प्रसारित किया जाएगा. इस सर्वे को आप टीवी 9 नेटवर्क के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लाइव देख सकेंगे. मनी 9 के सुपर ऐप और यूट्यूब चैनल पर भी आप भारत की जेब का सर्वे देख सकते हैं. इस सर्वे में आपको पता चलेगा कि अगले 6 महीने में कितने भारतीय कहां पर अपने लिए गाड़ी, इंश्योरेंस या स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. सर्वे से जुड़ी हर जानकारी के लिए बने रहें Money9 के साथ.