जोमैटो को दूसरी तिमाही में 36 करोड़ रुपए का मुनाफा

कंपनी का कुल खर्च समीक्षाधीन तिमाही में 3,039 करोड़ रुपए रहा है जो पिछले साल समान तिमाही में 2,092 करोड़ रुपए रहा था

जोमैटो को दूसरी तिमाही में 36 करोड़ रुपए का मुनाफा

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का टैक्‍स के बाद शुद्ध लाभ (पीएटी) 36 करोड़ रुपए का रहा. कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 251 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था.

जोमैटो ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी ऑपरेशनल आय सितंबर, 2023 तिमाही में 2,848 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल समान तिमाही में 1,661 करोड़ रुपए थी. कंपनी का कुल खर्च समीक्षाधीन तिमाही में 3,039 करोड़ रुपए रहा है जो पिछले साल समान तिमाही में 2,092 करोड़ रुपए रहा था.

कंपनी ने यह भी घोषणा की कि उसके निदेशक मंडल ने पुर्तगाल में स्थित एक सहयोगी कंपनी जेडएमटी यूरोप एलडीए में पूरा 30 प्रतिशत वोटिंग अधिकार 1.80 लाख यूरो (लगभग 1,59,45,300 रुपये)में बेचने को मंजूरी दे दी है.

जोमैटो के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपिंदर गोयल ने कहा, “चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हमने जो वृद्धि गति देखी, वह हमारे सभी व्यवसायों में स्वस्थ वृद्धि के कारण दूसरी तिमाही में जारी रही. ”

Published - November 4, 2023, 11:39 IST