क्‍यों तेज दौड़ रहे Zomato और PB Fintech के शेयर?

पिछले एक हफ्ते में जोमैटो और पीबी फिनटेक के शेयरों में शानदार तेजी

क्‍यों तेज दौड़ रहे Zomato और PB Fintech के शेयर?

पिछले दो-तीन साल में धमाके से लिस्‍ट हुई ज्‍यादातर फिनटेक कंपनियों की शेयर बाजार में हालत खराब रही है. लेकिन अब इस सेक्‍टर की दूसरी कंपनियों Delhivery, One 97 Communications यानी Paytm, FSN Ecommerce यानी Nykaa और CarTrade Tech के मुकाबले जोमैटो और PB फिनटेक में अच्‍छी तेजी दिख रही है.

जोमैटो और PB फिनटेक के शेयरों ने पिछले एक हफ्ते में शानदार तेजी दिखाई है. पिछले एक हफ्ते में PB Fintechका शेयर करीब 6 फीसदी चढ़ चुका है. इसी तरह एक हफ्ते में Zomato का शेयर करीब 12 फीसद चढ़ चुका है.

क्‍या हो रहा Zomato में?

फूड एवं ग्रॉसरी प्‍लेटफॉर्म Zomato का शेयर शुक्रवार 14 जुलाई को शुरुआती कारोबार के दौरान 85.25 रुपए की 52 हफ्ते की नई ऊंचाई तक पहुंच गया. गुरुवार को यह शेयर 82.35 रुपए पर बंद हुआ था. Zomato का IPO साल 2021 में आया था और इसका इश्‍यू प्राइस 76 रुपए था. इसकी लिस्‍ट‍िंग शानदार हुई थी और यह काफी प्रीमियम के साथ 125 रुपए के पर लिस्‍ट हुआ था. उसी साल नवंबर में यह शेयर 155 रुपए के ऑल टाइम हाई स्‍तर पर भी पहुंचा था. लेकिन जनवरी 2022 से यह शेयर पस्‍त होने लगा. शुक्रवार को कारोबार के अंत में Zomato का शेयर कारोबार के अंत में मामूली तेजी के साथ 82.47 रुपए पर बंद हुआ.

PB फिनटेक का क्‍या है हाल?

इसी तरह पॉलिसी बाजार का संचालन करने वाली कंपनी PB फिनटेक का शेयर गुरुवार को 779.85 रुपए की 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया. हालांकि शुक्रवार को इसमें कुछ मुनाफावसूली देखी गई. शुक्रवार को यह 760 रुपए पर खुला था और एक समय गिरते हुए 733.75 रुपए तक पहुंच गया. मुनाफावसूली के बावजूद इस शेयर की तेजी निवेशकों को प्रभावित कर रही है. इसका 52 हफ्ते का निचला स्‍तर नवंबर महीने में 356.20 रुपए था, यानी वहां से यह शेयर दोगुने से ज्‍यादा चढ़ चुका है.

PB फिनटेक भी साल 2021 में लिस्‍ट हुई थी. इसका इश्‍यू प्राइस 940 से 980 रुपए था और यह 17 फीसद प्रीमियम पर लिस्‍ट हुई थी. इसके बाद यह शेयर लुढ़कने लगा और लंबे समय तक ढलान पर रही. इस साल जनवरी से यह शेयर ऊंचाई की ओर बढ़ रहा है. हालांकि अब भी शेयर लिस्टिंग प्राइस पर नहीं आ पाया है. शुक्रवार को कारोबार के अंत में BSE में PB Fintech का शेयर करीब 2.43 फीसदी की गिरावट के साथ 741.45 रुपए पर बंद हुआ.

दूसरी कंपनियों की बात करें तो अब One 97 Communications यानी Paytm के शेयर में भी पिछले एक हफ्ते में करीब 2 फीसदी की तेजी आई है. Nykaa की संचालन करने वाली FSN Ecommerce के शेयर एक महीने में करीब 5 फीसद टूट चुके हैं.

अब क्‍यों आ रही तेजी?

ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities की एक रिपोर्ट के अनुसार जोमैटो ने ज्‍यादातर क्विक सर्विस ऐप को पीछे छोड़ दिया है. यही नहीं जून तिमाही में कंपनी के फूड डिलिवरी ग्रॉस ऑर्डर वैल्‍यू (GOV) में 9.2 फीसद की रिकॉर्ड बढ़त हो सकती है. अभी कंपनी ने जून तिमाही के नतीजे घोष‍ित नहीं किए हैं. कई पॉजिटिव वजहों से ICICI Securities ने जोमैटो को लेकर बुलिश नजरिया अपनाया है.

मई में कंपनी ने कहा था कि उसका ebitda पॉजिट‍िव हो चुका है और मार्च तिमाही में यह 28 करोड़ रुपए का हुआ है. अब कंपनी का कहना है कि अगले चार तिमाही में नेट प्रॉफिट भी पॉजिटिव हो सकता है.

इसी तरह के मार्च तिमाही के नतीजों के बाद कई ब्रोकरेज हाउस ने PB फिनटेक शेयरों का टारगेट बढ़ा दिया है. कंपनी को मार्च तिमाही में 8.9 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. एक साल पहले समान तिमाही में उसका घाटा 220 करोड़ रुपए था. यानी घाटा कम हुआ है. यही नहीं उसका रेवेन्‍यू 61 फीसदी बढ़कर 869 करोड़ रुपए तक पहुंच गया.

Published - July 14, 2023, 02:53 IST