ITC में क्यों खरीदारी की सलाह दे रहे एक्सपर्ट्स?

बाजार के एक्सपर्ट इस स्टॉक में तेजी रहने का अनुमान लगा रहे हैं.

ITC में क्यों खरीदारी की सलाह दे रहे एक्सपर्ट्स?

होटल्स और फूड प्रोडक्ट्स कंपनी आईटीसी (ITC) के वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के शानदार नतीजे रहे हैं. कंपनी को मार्च तिमाही में जबरदस्त प्रॉफिट हुआ है. कंपनी के एकीकृत शुद्ध मुनाफे में 22.7 फीसदी की तगड़ी बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान कंपनी का लाभ 5,225.02 करोड़ रुपए हो गया जबकि एक साल पहले इसी समान अवधि में मुनाफा 4,259.68 करोड़ रुपए था. वित्तीय नतीजों के बाद कंपनी के शेयर तेजी का रुख है. बाजार के एक्सपर्ट इस स्टॉक में तेजी रहने का अनुमान लगा रहे हैं. इसके पीछे उनके मजबूत तथ्य भी हैं.

निवेशकों को मिलेगा डिविडेंड

आईटीसी के निदेशक मंडल ने शेयर होल्डर्स के लिए 6.75 रुपए प्रति शेयर के फाइलन डिविडेंड (Dividend) की सिफारिश की है. वहीं, 2.75 रुपए प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड की सिफारिश की गई है. यानी शेयर होल्डर्स को कंपनी के लाभ का बड़ा फायदा होगा. बीएसई में शुक्रवार को कंपनी का मामूली तेजी के साथ 419.90 रुपए पर बंद हुआ.

ब्रोकरेज फर्म की राय

आईटीसी के शेयर को लेकर ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं. ये सभी फर्में बाय यानी खरीदारी की सलाह दे रही हैं. जिन लोगों ने इस शेयर में पहले से निवेश कर रखा है उन्हें होल्ड या निवेश में बने रहने की सलाह दी गई है. ब्रोकिंग फर्म मोतीलाल ओसवाल, निर्मल बैंग और शेयर खान इस आईटीसी का 485 रुपए का लक्ष्य दिया है. देखिए ब्रोकरेज हाउस की रेटिंग और टारगेट प्राइस.

ब्रोकरेज हाउस            रेटिंग   टारगेट
मोतीलाल ओसवाल      Buy    485
निर्मल बैंग                    Buy    485
शेयरखान                     Buy    485

स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट संतोष सिंह कहते हैं कि आईटीसी के वित्तीय नतीजों से उम्मीदें जरूर जगी हैं और होटल सेक्टर्स में भी सुधार दिख रहा है. ऐसे में आने वाले समय में आईटीसी के शेयर की स्थिति और कीमत पर सकारात्मक असर देखने को मिल सकता है.

Published - May 20, 2023, 09:12 IST