तीन गुना मुनाफा, फिर भी फुस्स हुआ JK Tyre

कच्चे माल की कीमत में कमी और मांग में बढ़ोतरी से कंपनी के कारोबार को इस तिमाही में सपोर्ट मिला है.

तीन गुना मुनाफा, फिर भी फुस्स हुआ JK Tyre

जे के टायर (JK Tyre) ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए हैं. इस दौरान कंपनी ने तीन गुना मुनाफा दर्ज किया. इसके बावजूद बृहस्पतिवार को कंपनी का शेयर 9.66 फीसद से की गिरावट के साथ 180 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में इस शेयर ने 181.40 रुपए का निचला स्तर छुआ. दरअसल कच्चे माल की कीमत में कमी और मांग में बढ़ोतरी से कंपनी के कारोबार को इस तिमाही में सपोर्ट मिला है.

कंपनी के वित्तीय आंकड़ों पर नजर डालें तो मार्च तिमाही में JK Tyre का मुनाफा 40 करोड़ रुपए से 2.7 गुना बढ़कर 108.4 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. इस दौरान कंपनी की बिक्री 3,311.8 करोड़ रुपए से 9.7 फीसदी बढ़कर 3,632.5 करोड़ रुपए पर रही है. कामकाजी मुनाफा 227.9 करोड़ रुपए से 65.1 फीसदी बढ़कर 376.2 करोड़ रुपए पर रहा. इस दौरान कंपनी का मार्जिन 6.9 फीसदी से बढ़कर 10.4 फीसदी पर रहे हैं.

अगर पूरे वित्त वर्ष 2022-23 की बात करें तो कंपनी की बिक्री 22 फीसद बढ़कर 14,681 करोड़ रुपए पर रही जो कि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है. पर बाजार को पहले से ही अच्छे नतीजों की उम्मीद थी. इसी तरह का अनुमान इसी क्षेत्र की कंपनी Apollo Tyres के नतीजों में भी देखा गया था. शायद इसीलिए नतीजे जारी होने से पहले यानी पिछले एक महीने में शेयर करीब 22 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. अच्छे नतीजों के बाद निवेशकों ने शेयर से थोड़ी मुनाफा वसूली करना बेहतर समझा.

हालांकि लंबी अवधि के नजरिए से देखें तो ब्रोकर्स इस कंपनी की मांग और मार्केट शेयर में इजाफे को जारी रखने की उम्मीद कर रहे हैं और ओवरऑल टायर सेक्टर पर बुलिश हैं. एक्सपर्ट्स के अनुसार टायरों के उत्पादन में कच्चे माल के रूप में क्रूड आयल का बड़ा हिस्सा होता. क्रूड के भाव में नरमी की वजह से जेके टायर की आय में मजबूती के आसार हैं.

Published - May 18, 2023, 03:31 IST