क्यों झूमा Eicher Motors का शेयर?

Eicher Motors का शेयर Nifty का टॉप गेनर रहा.

क्यों झूमा Eicher Motors का शेयर?

दिग्गज ब्रोकरेस हाउस आयशर मोटर्स इस शेयर में खरीदारी की राय दे रहे हैं. (Photo Credit: Eicher trucks and buses website)

दिग्गज ब्रोकरेस हाउस आयशर मोटर्स इस शेयर में खरीदारी की राय दे रहे हैं. (Photo Credit: Eicher trucks and buses website)

वाहन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी आयशर मोटर्स ( Eicher Motors) ने शानदार वित्तीय नतीजे घोषित किए हैं. इस खुशी में शुक्रवार को कंपनी का शेयर जमकर झूमा. यही नहीं, निफ्टी में यह आयशर मोटर्स का शेयर टॉप गेनर बनकर उभरा. कारोबार के दौरान शेयर में 7 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला. दिग्गज ब्रोकरेस हाउस इस शेयर में खरीदारी की राय दे रहे हैं.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी इंडेक्स में शामिल 50 कंपनियों के शेयरों में आयशर मोटर्स शुक्रवार को सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर था. यानी Nifty का टॉप गेनर रहा. इसकी प्रमुख वजह है चौथी तिमाही के अच्छे नतीजे और नतीजों के बाद मैनेजमेंट की कमेंट्री. वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में कंपनी की आय 3193 करोड़ रुपए से 19.1 फीसद बढ़कर 3804 करोड़ रुपए पर रही है. वहीं कामकाजी मुनाफा 757 करोड़ रुपए से 23 फीसद बढ़कर 934 करोड़ रुपए पर रहा है. कामकाजी मार्जिन 23.7 फीसद से सुधरकर 24.5 फीसद रहे हैं जबकि अनुमान 24 फीसद के आसपास का था. कंपनी के मुनाफे में भी 49 फीसदी की बढ़त रही है. मुनाफा 610 करोड़ रुपए से बढ़कर 906 करोड़ रुपए पर रहा है. हालांकि इसमें अन्य आय बढ़ने से भी सपोर्ट मिला है.. इसके अलावा वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी ने मांग को लेकर मजबूत गाइडेंस जारी की है. साथ ही Royal Enfield ने EVs और पेट्रोल बाइक्स में 1,000 करोड़ रुपए का निवेश करने की भी घोषणा की है.

एनएसई में कारोबार के दौरान शुक्रवार को 3405 रुपए के पिछले बंद की तुलना में 3520 रुपए पर खुला. कारोबार के दौरान यह 3514 तक के निचले स्तर तक गया. ऊपर में यह शेयर 3647 रुपए तक गया. ब्रोकरेस हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटी ने शेयर के टारगेट प्राइस 3743 से बढ़ाकर 3953 कर दिया है. दूसरी ओर प्रभुदास लीलाधर ने कंपनी के शेयर की बाय रेटिंग को बरकरार रखा है. साथी 4030 की खरीदारी का लक्ष्य दिया है.

Published - May 12, 2023, 01:33 IST