अंतरिम बजट से पहले घरेलू बाजारों में उतार-चढ़ाव

अंतरिम बजट से पहले हालांकि दोनों सूचकांकों में उतार-चढ़ाव आया और वे ऊंचे तथा निचले स्तर के बीच कारोबार करते रहे.

अंतरिम बजट से पहले घरेलू बाजारों में उतार-चढ़ाव

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

अंतरिम बजट से पहले घरेलू बाजारों में बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ कारोबार शुरू होने के बाद उतार-चढ़ाव आया. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 248.4 अंक चढ़कर 72,000.51 अंक पर पहुंच गया. निफ्टी 62.65 अंक बढ़कर 21,788.35 अंक पर रहा.

अंतरिम बजट से पहले बड़ी राहत 

अंतरिम बजट से पहले हालांकि दोनों सूचकांकों में उतार-चढ़ाव आया और वे ऊंचे तथा निचले स्तर के बीच कारोबार करते रहे. सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक और सन फार्मा के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई.

एशियाई बाजारों की स्थिति 

लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, बजाज फिनसर्व और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर नुकसान में रहे. अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा.

अमेरिकी बाजार का क्या हाल?

अमेरिकी बाजार बुधवार को बेहद नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,660.72 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Published - February 1, 2024, 10:22 IST