वोडाफोन आइडिया के शेयर में दिखी जबरदस्‍त तेजी, FPO प्राइस से ज्‍यादा उछला

एफपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग कंपनी टेलीकॉम मार्केट में अपनी स्थिति को सुधारने में करेगी

वोडाफोन आइडिया के शेयर में दिखी जबरदस्‍त तेजी, FPO प्राइस से ज्‍यादा उछला

FPO के बाद वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vi) के शेयरों की गुरुवार यानी 25 अप्रैल को मार्केट में लिस्टिंग हो गई. इस टेलीकॉम कंपनी के शेयरों में गुरुवार को जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली. इसने सुबह से ही बढ़त हासिल कर ली, आज ये एफपीओ अपने आवंटन मूल्य से 25 प्रतिशत ऊपर कारोबार करता नजर आया. स्‍टॉक शुरुआती दौर में 13.75 रुपए के अपने हाई पर पहुंच गया, जो एफपीओ प्राइस से ऊपर था. एफपीओ के लिए प्रति शेयर की कीमत 11 रुपए तय की गई थी.

इस एफपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग कंपनी टेलीकॉम मार्केट में अपनी स्थिति को सुधारने में करेगी. कंपनी इन पैसों का इस्‍तेमाल 5जी और 4जी सेवाओं का नेटवर्क मजबूत करने में करेगी. इसके अलावा बकाया कर्ज के भुगतान के लिए भी वोडाफोन आइडिया को मदद मिलेगी.

क्‍या बोले कुमार मंगलम बिड़ला?

आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि वोडाफोन-आइडिया (Vi) का 18,000 करोड़ रुपये जुटाना कंपनी में ‘नई जान फूंकने’’ जैसा है. कंपनी भारी प्रतिस्पर्धा के बीच ग्राहकों को बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही है.

बिड़ला ने एफपीओ के लिस्टिंग इवेंट में कहा कि कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाने और चुनिंदा 5G सेवाओं को पेश करने पर ध्यान केंद्रित करेगी. यह पूछे जाने पर कि क्या पूंजी जुटाने से कंपनी की ज्यादातर समस्याएं सुलझ जाएंगी बिड़ला ने ‘हां’ में जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘यह कंपनी में एक तरह से नई जान फूंकने जैसा होगा.’ हालांकि, बिड़ला ने इंडस टावर्स में हिस्सेदारी बेचने की खबरों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

जानिए कब खुला था एफपीओ?

वोडाफोन आइडिया का एफपीओ 18 अप्रैल को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. निवेशकों के लिए यह इश्यू 22 अप्रैल तक खुला था. इसका प्राइस बैंक 10-11 रुपए तय किया गया था. कंपनी ने देश के सबसे बड़े एफपीओ के जरिए 18,000 करोड़ रुपये जुटाए थे. बता दें कि भारतीय बाजार में यह अभी तक का सबसे बड़ा एफपीओ है. इससे पहले सबसे बड़ा एफपीओ 2020 में यस बैंक का थ, जिसने इसके जरिए 15,000 करोड़ रुपए जुटाए थे.

सात गुना हुआ था सब्सक्राइब

निवेशकों से मिले समर्थन के चलते एफपीओ के खुलते ही यह लगभग सात गुना सब्सक्राइब किया गया. इसमें कुल 8,011.29 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं जो इश्यू साइज का 6.99 गुना है. वोडाफोन आइडिया को एफपीओ के तहत कुल 88,124 करोड़ रुपए की बोलियां लगी है, हालांकि इसमें कंपनी 12,600 करोड़ रुपए ही अपने पास रखेगी. कंपनी ने एफपीओ खुलने के पहले 490 करोड़ शेयर बेचकर एंकर निवेशकों से 5,400 करोड़ रुपये जुटाए थे.

Published - April 25, 2024, 12:44 IST