Valiant Laboratories: क्या ये IPO करेगा मालामाल?

कंपनी 1.08 करोड़ इक्विटी शेयरों के फ्रेश ईशू के जरिए लगभग 152.5 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है.

Valiant Laboratories: क्या ये IPO करेगा मालामाल?

दवा बनाने वाली कंपनी वैलिएंट लेबोरटरीज का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. IPO का प्राइस बैंड 133-140 रुपए रखा गया है और यह 3 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. वैलिएंट लेबोरटरीज मुख्य रूप से पेरासिटामोल का निर्माण करती है. कंपनी 1.08 करोड़ इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्यू के जरिए लगभग 152.5 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है. जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी वैलिएंट एडवांस्ड साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड (वीएएसपीएल) के कैपिटल एक्सपेंडिचर, वर्किंग कैपिटल और दूसरे कॉर्पोरेट खर्चों को फंड करने के लिए होगा.

निवेशकों में कम उत्साह

वैलिएंट लेबोरेटरीज,  गुजरात के भरूच के सख्या औद्योगिक क्षेत्र में एक विशेष कैमिकल मैन्यूफैक्चरिंग फेसिलिटी लगाने की योजना बना रही है. इसमें शामिल खर्च को आंशिक रूप से इस आईपीओ से जुटाए गई रकम से फंड किया जाएगा. इस आईपीओ को लेकर निवेशकों में बहुत कम उत्साह है. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) शून्य है यानी निवेशक इस शेयर को खरीदने के लिए कोई प्रीमियम देने को तैयार नहीं हैं. निवेश के पहले दिन वेलिएंट का आईपीओ करीब एक तिहाई सब्सक्राइब हुआ है.

एक्सर्ट्स की सलाह

ब्रोकर भी इस आईपीओ को लेकर उतने उत्साहित नहीं हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इस कंपनी का सिर्फ एक सिंगल प्रोडक्ट बनाने पर फोकस है जिसके लिमिटेड सप्लायर हैं. साथ ही कंपनी की महाराष्ट्र स्थित सिर्फ एक मैन्यूफेक्चरिंग यूनिट है. ब्रोकर्स को डर है कि मार्केट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा की वजह से कंपनी को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. जहां स्टॉक्सबॉक्स और प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज इसके लिए आवेदन करने की सलाह देते हैं, वहीं स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट और कैपिटल मार्केट इस मुद्दे से दूर रहने की सलाह दी है.

Published - September 27, 2023, 04:51 IST