अदानी की किस कंपनी में है निवेश का मौका?

एक्सपर्ट ने दी है दो कंपनियों में निवेश की सलाह

अदानी की किस कंपनी में है निवेश का मौका?

भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को खुलने के तुरंत बाद जोरदार तेजी के साथ नए उच्चतम स्तरों को छू लिया. शेयर बाजार बंद होने के समय बीएसई का सेंसेक्स 302 अंकों बढ़त के साथ 67,097 के लेवल पर जा पहुंचा. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 84 अंकों की मजबूती के साथ 19,833 के स्तर पर बंद हुआ है. इस कारोबारी माहौल में स्टॉक एक्सपर्ट नितिलेश पावस्कर ने UPL और AWL के शेयरों में निवेश की सलाह दी है.

UPL छू सकता है 700 का स्तर
UPL एक केमिकल इंडस्ट्री कंपनी है जो सस्टेनिबल एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी और स्मार्ट फार्मिंग के क्षेत्र में काम करती है. इस कंपनी के शेयर गुरुवार को 642 रुपए पर खुले और 645 रुपए का स्तर छुआ और 639 रुपए पर बंद हुआ. एक्सपर्ट का कहना है कि इस शेयर में 647 रके ऊपर खरीद की जा सकती है क्योंकि इसके बाद ये 680 से 700 रुपए तक का स्तर दिखा सकता है. इस बीच निवेशकों को 630 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाने की भी सलाह दी गई है.

अदानी विल्मर में तूफानी तेज़ी की उम्मीद
अदानी विल्मर खाद्य तेल और दूसरे खाद्य कारोबार से जुड़ी अदानी ग्रुप की कंपनी है. जनवरी में आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद भी ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों में कई बार अच्छी तेज़ी देखी गई. एक्सपर्ट को उम्मीद है कि अभी 402 रुपए के भाव पर चल रहा AWL का शेयर 407 रुपए के स्तर पर आने के बाद 440 तक का स्तर दिखा सकता है. निवेशकों को सलाह दी गई है कि अगर कंपनी का शेयर 409 पर पहुंचे तो खरीद करें और इस बीच 395 पर स्टॉपलॉस लगाकर रखें.

Published - July 19, 2023, 05:31 IST