Unicommerce ने शुरू की IPO लाने की तैयारी

SEBI के पास दाखिल मसौदा दस्तावेजों के मुताबिक, यह निर्गम पूरी तरह से बिक्री पेशकश (OFS) होगा जिसमें शेयरधारकों के पास मौजूद कुल 2.98 करोड़ इक्विटी शेयर शामिल होंगे.

Unicommerce ने शुरू की IPO लाने की तैयारी

ई-कॉमर्स पर केंद्रित सूचना प्रौद्योगिकी (IT) फर्म Unicommerce ने शेयर बाजार में लिस्टिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेग्युलेटर यानी SEBI के पास IPO के लिए शुरुआती दस्तावेज जमा करा दिए हैं.

SEBI के पास दाखिल मसौदा दस्तावेजों के मुताबिक, यह निर्गम पूरी तरह से बिक्री पेशकश (OFS) होगा जिसमें शेयरधारकों के पास मौजूद कुल 2.98 करोड़ इक्विटी शेयर शामिल होंगे. OFS के तहत जापान के सॉफ्टबैंक की सहयोगी कंपनी एसबी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स (यूके) लिमिटेड 1.61 करोड़ शेयर बेचेगी.

इसके अलावा प्रवर्तक ऐसवेक्टर लिमिटेड (पूर्व में स्नैपडील लिमिटेड) 1.14 करोड़ शेयर बेचेगी और बी2 कैपिटल पार्टनर्स 22 लाख शेयरों की बिक्री करेगी. IPO के पूरी तरह से OFS आधारित होने से इससे होने वाली पूरी आय विक्रेता शेयरधारकों को जाएगी और कंपनी को कुछ नहीं मिलेगा.

Published - January 7, 2024, 10:54 IST