ये स्मॉल बैंक दे सकता है बिग रिटर्न

एक्सपर्ट ने दो शेयरों में दी है निवेश की सलाह

ये स्मॉल बैंक दे सकता है बिग रिटर्न

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को फिर ऐतिहासिक ऊंचाई को छू लिया. आज बीएसई सेंसेक्स 205 अंक की तेजी के साथ 66,795 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 38 अंक की बढ़त के साथ 17,749 पर बंद हुआ. आईटी, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस में खरीदारी देखने को मिली जबकि ऑटो मेटल, हेल्थकेयर, एफएमसीजी और ऑटो के शेयरों में गिरावट का दौर रहा. इस कारोबारी माहौल में स्टॉक एक्सपर्ट अविनाश गौरक्षकर ने दो शेयरों Ujjivan Small Finance bank और Mahindra And Mahindra में निवेश की सलाह दी है.

उज्जीवन बैंक में उम्मीद बरकरार
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का प्रदर्शन वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में भी शानदार रहा. बैंक को 145 फीसदी का शुद्ध मुनाफा हुआ जो 310 करोड़ रुपए रहा. आगे भी बैंक के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद बरकरार है. ऐसे में निवेश के लिहाज़ से उज्जीवन फाइनेंस बैंक के शेयरों की खरीद की जा सकती है. अभी इसका शेयर 42.65 रुपए पर चल रहा है. एक्सपर्ट की सलाह है कि 60 रुपए के लक्ष्य के साथ खरीद करें. 12 से 15 महीने के बीच अनुमानित स्तर तक शेयर पहुंच सकता है.

महिंद्रा की ऑर्डर बुक है मज़बूत
भारत की स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 22.1 फ़ीसदी का शुद्ध मुनाफ़ा कमाया है. इस कंपनी ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न भी दिया है. इसमें निवेश करने वालों को एक महीने में 9.87 फ़ीसदी, 6 महीने में 8.53 फ़ीसदी और एक साल में 32.35 फ़ीसदी का रिटर्न मिला है. आगे भी नई गाड़ियों की कई महीनों की एडवांस बुकिंग कंपनी के पास है. अभी इसका मौजूदा भाव 1560 रुपए चल रहा है. इस पर 1700 रुपए का लक्ष्य रखकर खरीद करने की सलाह है.

Published - July 18, 2023, 07:11 IST