शेयर बाजार (Stock Market) में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी ( Nifty) दोनों ही हरे निशान में रहे. मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बावजूद भारतीय शेयर बाजारों में अधिकांश क्षेत्रों ने सकारात्मक रुझान दिखाया. मौसम विभाग के मानसून सामान्य रहने के अनुमान आने से बाजार में हरियाली और बढ़ गई. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने भारतीय बाजारों में निवेश करना जारी रखा और शुद्ध खरीदारी की स्थिति बनाए रखी. आप भी इस माहौल में खरीद का मूड बनाए हैं तो मार्केट एक्सपर्ट संतोष सिंह ने आपके लिए Coromandel International और ITD Cementation ये दो शेयर सुझाए हैं. इन दोनों शेयरों में निवेश से आप अच्छा पैसा बना सकते हैं.
Coromandel International में हरियाली का मौका
Coromandel International एक फर्टिलाइज़र कंपनी है. हालांकि इस कंपनी के वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के नतीजे अच्छे नहीं रहे. कंपनी के मुनाफे़ 15 फ़ीसदी की कमी देखी गई है. इस तिमाही में कंपनी को 246.4 करोड़ रुपए का फ़ायदा हुआ जबकि वित्त वर्ष 2022 की आखिरी तिमाही में कंपनी 290 करोड़ रुपए का मुनाफ़ा हुआ था. बावजूद इसके कंपनी ने 6 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड की घोषणा की है. इससे पहले भी कंपनी डिवेडेंड देती रही है. लॉन्ग टर्म में कंपनी ने अच्छा मुनाफ़ा दिया है. 5 साल में निवेशकों ने 104 फ़ीसदी से ज्यादा लाभ कमाया है. ऐसे में एक्सपर्ट की राय के हिसाब से अभी इसमें बाज़ार भाव 932 रुपए के हिसाब से 880 के स्टॉप लॉस के साथ 1050 के लक्ष्य बनाकर खरीद की सलाह दी गई है.
ITD Cementation की मज़बूत है बुनियाद
ITD Cementation देश की जानी मानी कंस्ट्रक्शन कंपनी है और पिछले आठ दशकों से काम कर रही है. इस शेयर में निवेशकों को बीते 1 महीने में 28 फ़ीसदी से ज्यादा और पिछले 6 महीने में 22 फ़ीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है. इसमें 149 रुपए के मौजूदा भाव पर 135 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 175 रुपए का लक्ष्य रखकर खरीदारी कर सकते हैं.