भारतीय शेयर बाज़ार हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन खुला तो हरे निशान में लेकिन बिकवाली के चलते जल्द ही लाल निशान में ट्रेड करने लगा. सेंसेक्स गुरुवार को 284 अंक टूटकर 63,239 अंक के स्तर पर जबकि निफ्टी 86 अंक कमजोर होकर 18,771 अंक के स्तर पर बंद हुआ. मेटल्स और मीडिया सेक्टर के शेयरों में आज तेज़ी रही. वहीं दूसरी ओर पीएसयू बैंक इंडेक्स के शेयर सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली. इस कारोबारी माहौल में स्टॉक एक्सपर्ट मयुरेश जोशी ने तीन शेयरों Zydus Lifesciences, Tube Investment, और Rolex Rings में खरीद की सलाह दी है.
Zydus Lifesciences की अच्छी है सेहत
Zydus Lifesciences एक मल्टीनेशनल भारतीय फ़ार्मास्युटिकल कंपनी है. इससे पहले इसे Cadila Helathcare के नाम से जाना जाता था. इस शेयर का प्रदर्शन स्टॉक मार्केट में अच्छा रहा है. निवेशकों को इसने एक महीने मे क़रीब 8.5 फ़ीसदी, 6 महीने में क़रीब 31 फ़ीसदी और 1 साल में 59 फ़ीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. अभी 551.55 रुपए के भाव पर है. इस शेयर में गुरुवार को क़रीब 1.5 फ़ीसद की गिरावट दर्ज हुई है. अब इस शेयर में खरीद का मौका बनता दिख रहा है. एक्सपर्ट के मुताबिक इसमें 505 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर 630 रुपए का लक्ष्य रखकर खरीद की जा सकती है.
Tube Investment में अभी भी है मौक़ा
Tube Investment मुरुगप्पा समूह की एक भारतीय इंजीनियरिंग और मैन्युफ़ैक्चरिंग कंपनी है. ये साइकिल, उसके पुर्जे और चैन्स बनाती है. इस कंपनी ने का जो शेयर 3 अप्रैल, 2020 को 274.75 रुपए पर था 22 जून को ये एनएसई पर 1287 फ़ीसदी बढ़कर 3,206.95 रुपए हो गया है. एक साल में इसने निवेशकों को 111.65 फ़ीसदी और 6 महीने में 15 फ़ीसदी से ज़्यादा का रिटर्न दिया है. अभी भी इसमें निवेश को लेकर कई ब्रोकेरेज फर्म सकारात्मक नज़र आ रही हैं. मयुरेश जोशी के अनुसार इसमें 3708 रुपए का लक्ष्य रखते हुए 2970 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाकर निवेश करना चाहिए.
Rolex Rings में दिख रही मज़बूती
रोलेक्स रिंग्स मशीनों के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी है. वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी को 46.4 करोड़ का शुद्ध मुनाफ़ा हुआ था. हालांकि ये तीसरी तिमाही से क़रीब 8 करोड़ कम रहा लेकिन इसके निवेशकों को अच्छा मुनाफ़ा हुआ है. बीते 6 महीने में Rolex Rings में निवेश करने वाले निवेशकों ने 28 फ़ीसदी से ज्यादा का रिटर्न कमाया वहीं एक साल में क़रीब 50 फ़ीसदी रिटर्न मिला है. अभी इस शेयर का भाव 2232 रुपए पर है और यहां से 2555 रुपए लक्ष्य बनाकर खरीदारी की जा सकती है. ध्यान रहे 2045 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाएं.