शेयर बाज़ार में बुधवार को उतार-चढ़ाव का माहौल रहा और आखिर में ये गिरावट के साथ बंद हुआ. आज सेंसेक्स में 208 अंक गिरकर 61,773.78 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 62 अंक लुढ़ककर 18,285.40 पर आ गया. आज बैंकिंग, कमोडिटी, मेटल और सर्विस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों में ज्यादा गिरावट रही जबकि मेटल, पावर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनी के शेयरों में बढ़त देखने को मिली. बाज़ार की इस चाल के बीच निवेशकों के लिए किन शेयरों में निवेश करके कमाई करने के मौके बन सकते हैं इसे लेकर शेयर मार्केट एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने मनी 9 से बात चीत में इन तीन शेयरों की खरीद की राय दी है.
सरकारी है पर सुस्त नहीं
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड सरकारी क्षेत्र की कंपनी है. इसने बीते एक महीने में क़रीब 7.5 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयर्स भले ही क़रीब 1.5 फ़ीसदी का रिटर्न दिया हो लेकिन हाल ही में आए चौथी तिमाही के नतीज़ों में कंपनी को अच्छा मुनाफ़ा हुआ है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही से चौथी तिमाही में आय में 55 फ़ीसदी से ज्यादा की बढ़त हासिल की है. कंपनी का शुद्ध मुनाफ़ा 6,545.28 करोड़ रुपये रहा. ऐसे में इसे 98 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 125 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी गई है.
टाटा मोटर्स में है स्पीड
टाटा मोटर्स ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी है. इस कंपनी ने 6 महीने में करीब 20 फीसदी और 1 महीने के भीतर 10 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है. चौथी तिमाही में कंपनी के नतीज़े भी शानदार रहे. कंपनी ने पिछली तिमाही से 35 फ़ीसदी ज्यादा मुनाफ़ा कमाया है. ऐसे में अनुज ने 515-520 पर टाटा मोटर्स के शेयर की खरीद की सलाह दी है. इसके साथ 490 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने और 560 रुपए पर बेचने की सलाह दी है.
चमक रही बायोकॉन
बायोकॉन फॉर्मा सेक्टर की कंपनी है. कंपनी ने बीते एक महीने में 5 फ़ीसदी से ज़्यादा का रिटर्न दिया है. मंगलवार को कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 31.3 फीसदी बढ़कर 313.2 करोड़ रुपये रहा. कंपनी के रेवेन्यू में भी 56.7 फ़ीसदी का मजबूत उछाल दिखा और ये 3773.9 करोड़ हो गया. इतना ही नहीं कंपनी ने शेयरधारकों को हर शेयर के लिए 30 फ़ीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है. ऐसे में इसके शेयर 234 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 270 के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी गई है.