आपके पोर्टफोलियो को नई ऊंचाई दे सकते हैं ये दो शेयर

एक्सपर्ट ने दो शेयरों में दी है खरीद की सलाह

आपके पोर्टफोलियो को नई ऊंचाई दे सकते हैं ये दो शेयर

भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के लिए गुरुवार का दिन लगातार दूसरे दिन बेहद निराशाजनक साबित हुआ. यूरोपीय मार्केट्स के खुलने के बाद एक बार फिर दोपहर बाद भारतीय बाजारों में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली. सेंसेक्स करीब 800 और निफ्टी 230 अंक तक नीचे लुढ़क गया. हालांकि बाद में कुछ सुधार दर्ज हुआ. बाजार बंद होने पर सेंसेक्स 542 अंक की गिरावट के साथ 65,240 पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का निफ्टी 145 अंक टूटकर 19,381 के स्तर पर बंद हुआ. गिरावट के इस कोराबारी माहौल के बीच Thomas Cook और Ambuja Cement के शेयर पोर्टफोलियो को नई ऊंचाई दे सकते हैं. स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट डॉ. रवि सिंह ने इन दो शेयरों में खरीद की सलाह दी है.

THOMASCOOK में बनेगा पैसा
थॉमस कुक लिमिटेड एक भारतीय ट्रेवल एजेंसी है. ये पासपोर्ट, वीज़ा, मुद्रा के बदलने की सुविधा देने से लेकर देश दुनिया में घूमने के लिए किराए और होटल की व्यवस्था करने जैसी सुविधाएं मुहैया कराती है. इस कंपनी का आउटलुक अच्छा दिख रहा है. बीते छह महीने की अवधि में यह स्टॉक निवेशकों को 26 फीसदी और एक साल में क़रीब 24 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. अभी शेयर का भाव 85 रुपए पर है. एक्सपर्ट की सलाह है कि इसमें 110 रुपए के लक्ष्य के साथ 78 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाकर खरीद की जा सकती है.

अंबुजा में होगा मज़बूत मुनाफ़ा
अदानी ग्रुप की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट में गुरुवार को शानदार तेज़ी देखने को मिली. कारण है कि सांघी इंडस्ट्रीज का कंपनी ने 5000 करोड़ में 56.74 फीसदी शेयर लेकर अधिग्रहण कर लिया है. इस खबर के सांघी इंडस्ट्रीज़ के शेयर भी कारोबारी सत्र के दौरान करीब 5 फीसदी चढ़ गए. इस डील के बाद अंबुजा सीमेंट के शेयरों में भी 3 फीसदी की तेज़ी देखने को मिली. एक्सपर्ट का अनुमान है कि आगे अंबुजा सीमेंट के शेयरों में और तेज़ी देखने को मिलेगी. ऐसे में अभी इसमें निवेश करने के इच्छुक लोग 550 रुपए के स्तर के साथ खरीद कर सकते हैं. इस बीच 450 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह दी गई है. बता दें अभी अंबुजा सीमेंट के शेयर का भाव 473 रुपए के क़रीब है.

Published - August 3, 2023, 08:29 IST