शेयर बाजार में शुक्रवार को ड्रोन बनाने वाली कंपनी की धमाकेदार शुरुआत हुई. शेयर बाजार में आते ही इसके शेयर ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया और उनका पैसा पहले दिन ही करीब दोगुना हो गया. ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी (IdeaForge Technology) का शेयर बीएसई (BSE) पर 1,305.10 रुपए के भाव पर सूचीबद्ध हुआ, जो कि निर्गम मूल्य की तुलना में 94.21 फीसद ज्यादा है. वहीं एनएसई (NSE) पर यह शेयर 1,300 रुपए के भाव पर सूचीबद्ध हुआ, जो कि निर्गम मूल्य के मुकाबले 93.45 फीसद ज्यादा है. बता दें कि पिछले हफ्ते कंपनी के 567 करोड़ रुपए के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को 106.05 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
आईपीओ को मिला था शानदार रिस्पॉन्स
कारोबार के दौरान शुक्रवार को बीएसई पर शेयर ने 1,344 रुपए के उच्चतम स्तर को छू लिया था जबकि एनएसई पर कारोबार के दौरान शेयर 1,343.95 रुपए की ऊंचाई तक चला गया था. बता दें कि कंपनी के आईपीओ को निवेशकों की ओर से शानदार रिस्पॉन्स मिला था. शेयर मार्केट के अधिकतर विशेषज्ञों ने भी इस आईपीओ में सूचीबद्ध होने वाले दिन मुनाफा मिलने की संभावना जताई थी. इसके अलावा उन्होंने लंबी अवधि के लिए भी निवेशकों को आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी थी. हालांकि बाजार विशेषज्ञ अब विशेषज्ञ इस शेयर में मुनाफा वसूली की भी राय देने लग गए हैं क्योंकि इतनी तेजी के बाद शेयर के वैल्युएशन महंगे हो गए हैं.
50 फीसद ड्रोन बाजार पर है कब्जा
आइडियाफोर्ज ने आईपीओ का प्राइस बैंड 638-672 रुपए प्रति शेयर तय किया था. कंपनी ने फ्रेश इश्यू के जरिए 240 करोड़ रुपए जुटाए हैं, जबकि ऑफर फॉर सेल के जरिए मौजूदा निवेशकों को 327 करोड़ रुपए मिले हैं. ड्रोन बनाने वाली कंपनियों के बीच आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी की बाजार हिस्सेदारी 50 फीसद है. कंपनी जुटाई गई रकम का इस्तेमाल प्रोडक्ट डेवलपमेंट, कर्ज भुकतान और वर्किंग कैपिटल पर करेगी. आंकड़ों के मुताबिक भारतीय ड्रोन बाजार 7.55 फीसद की सालाना दर से बढ़ने का अनुमान है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट एवं मंत्री फिनमार्ट के फाउंडर अरुण मंत्री का कहना है कि तीन से अधिक की लंबी अवधि के नजरिए से आइडियाफोर्ज अच्छा स्टॉक है. अगर आपको आईपीओ में शेयर मिले हैं तो मुनाफा वसूली की जा सकती है. छोटी अवधि के हिसाब से इस शेयर में निवेश करना ठीक नहीं रहेगा. कंपनी की बुनियाद मजबूत है. आगे इसका कारोबार तेजी से बढ़ने के आसार हैं.
इन IPO पर एक्सपर्ट की राय जानने के लिए देखिए हमारा खास शो वाह… क्या IPO है-