TCS के शेयर में उछाल, मार्केट कैप 15 लाख करोड़ के पार

टीसीएस का शेयर 4% से अधिक बढ़कर 4,135.9 रुपए के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया

TCS के शेयर में उछाल, मार्केट कैप 15 लाख करोड़ के पार

यूरोप असिस्‍टेंस और ट्रैवल इंश्‍योरेंस कंपनी से हुई डील के बाद आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर में उछाल देखने को मिला. बीएसई पर मंगलवार के कारोबार में टीसीएस का शेयर 4% से अधिक बढ़कर 4,135.9 रुपए के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. इतना ही नहीं आईटी प्रमुख ने आज के कारोबार में पहली बार मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपए को भी पार कर लिया. कंपनी ने ये डील वैश्विक आईटी ऑपरेटिंग मॉडल को फिर से तैयार करने के लिए की है.

टीसीएस रणनीतिक भागीदार के रूप में यूरोप असिस्टेंस एंड-टू-एंड एंटरप्राइज़ को आईटी एप्लिकेशन सेवाएं प्रदान करने के लिए यूरोप और विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में अपने डिलीवरी केंद्रों को आगे बढ़ाएगी. साझेदारी के तहत टीसीएस ऑपरेशनल व्‍यवस्‍था को बेहतर बनाने और व्यावसायिक कुश्‍लता को बढ़ाने में मदद करेगी. साझेदारी से यूरोप असिस्टेंस को अपनी व्यावसायिक क्षमताओं को बढ़ाने, अपने विस्तारित साझेदारी इकोसिस्‍टम का समर्थन करने और बाजार में अपनी गति बढ़ाने में मदद मिलेगी. इसके अलावा साझेदारी को-इनोवेशन पर ध्यान केंद्रित करेगी. इसके लिए टीसीएस और यूरोप असिस्टेंस जेनरेटर एआई और दूसरी उन्‍नत टेक्‍नोलॉजी का लाभ उठाते हुए इसके उपयोग पर मिलकर काम करेंगे.

बता दें वित्‍त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में TCS ने उम्मीद से अधिक राजस्व की सूचना दी, लेकिन निचला स्तर उम्मीदों से पीछे रहा. टीसीएस ने तिमाही के लिए कंसॉलिडेट नेट लाभ में साल-दर-साल (YoY) 2% की वृद्धि दर्ज की, जो 11,058 करोड़ रुपए की रही. वहीं राजस्व 4% बढ़कर 60,583 करोड़ रुपए हो गया. क्रमिक रूप से, राजस्व में 1.5% की वृद्धि हुई, जबकि लाभ में 2.5% की गिरावट आई. टीसीएस को एक कानूनी दावे के निपटान के लिए पिछली तिमाही में 958 करोड़ रुपए का एकमुश्त शुल्क चुकाना पड़ा. जिसका असर तिमाही में बॉटमलाइन पर भी पड़ा.

Published - February 6, 2024, 05:58 IST