टाटा की धमाकेदार वापसी 

अप्रैल 2021 में रिकॉर्ड आठ स्टार्टअप्स को यूनिकॉर्न का दर्जा मिला था. एक अरब डॉलर के वैल्युएशन को हासिल करने वाले स्टार्टअप को यूनिकॉर्न का दर्जा दिया

टाटा की धमाकेदार वापसी 
इस खास कार्यक्रम में हम आपको Corporate और Start-up जगत से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों का वीकली राउंड-अप देते हैं. आइए शुरू करते हैं Corporate जगत की खबरों के साथ –
1. चार मई को खुले देश के सबसे बड़े IPO LIC को निवेशकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. IPO में पॉलिसीहोल्डर्स का कोटा पहले दिन दो घंटे के अंदर ही पूरा भर गया था. और दूसरे दिन यानी 5 मई को IPO पूरा भर गया था. कर्मचारियों का कोटा भी पूरा भरने में ज्यादा समय नहीं लगा था. 904-949 रुपए के प्राइस बैंड वाले इस IPO में पॉलिसीहोल्डर्स को 60 रुपए प्रति शेयर और कर्मचारियों व रिटेल निवेशकों को 45 रुपए प्रति शेयर का डिस्काउंट मिलेगा. यहीं नहीं 2 मई को एंकर निवेशकों के लिए खुला हिस्सा भी पूरा भर गया था और इन निवेशकों से कंपनी ने 949 रुपए के ऊपरी प्राइस बैंड पर 5630 करोड़ रुपए की रकम जुटाई है. सबसे दिलचस्प बात ये है कि ये IPO 9 मई तक खुला रहेगा और रविवार को भी निवेशक इस IPO में आवेदन कर सकते हैं.
2. दुनिया के पांचवें सबसे बड़े अमीर आदमी गौतम अडानी की हेल्थकेयर सेक्टर में बड़ा निवेश करने की योजना है. हेल्थकेयर सेक्टर में पैर जमाने के लिए वे बड़े hospitals, diagnostic chains, और offline and digital pharmacies के अलावा अन्य एसेट्स खरीद सकते हैं. भारतीय बाजारों में joint venture या tieup के लिए अडानी समूह की कई ग्लोबल कंपनियों से बाचीत जारी है. हेल्थकेयर कारोबार में एंट्री ग्रुप की Consumer facing businesses में एंट्री की योजना का हिस्सा है. इसके लिए ग्रुप की कर्ज और इक्विटी के जरिए 4 अरब डॉलर तक का निवेश करने की योजना है. इसके लिए ग्रुप की लेंडर्स यानी कर्जदाताओं के साथ लंबी अवधि की फंडिंग के लिए भी बातचीत चल रही है. भारत के हेल्थकेयर सेक्टर में प्राइवेट इक्विटी कंपनियों का काफी बड़ी मात्रा में निवेश है जो निकासी के लिए मौका देख रहे हैं. इससे अडानी समूह को खरीदारी का अच्छा मौका मिल जाएगा. दो मई को खबर आने के बाद Adani Ent का शेयर सपाट बंद हुआ था.
3. देश का सबसे बड़ा कॉर्पोरेट विवाद एक नया मोड़ लेने की तैयारी में है. Future Group के साथ चल रहे कानूनी मामले में Amazon देश की सबसे वैल्युएबल कंपनी Reliance Ind को party बनाने पर विचार कर रही है. डील खारिज करने के बावजूद रिलायंस रिटेल ने फ्यूचर ग्रुप के करीब 950 स्टोर्स को अपने कंट्रोल में ले लिया था. इससे Amazon ने फ्यूचर रिटेल का कारोबार जारी रखने और कर्जदाताओं को अपनी बकाया रकम की रिकवरी करने में दिकक्तें होने का दावा किया है. दरअसल दिल्ली HC ने भी पिछले हफ्ते Amazon और फ्यूचर ग्रुप के वकीलों से पूछा था कि RIL को क्यों नहीं party बना लिया जाता?
इसके अलावा Rakesh Biyani ने Future Retail के MD के पद के लिए दोबारा आवेदन नहीं दिया है. उनका 3 साल का कार्यकाल 1 मई 2022 के खत्म हो गया था. यहीं नहीं Future Retail के company secretary ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. RIL के साथ 24,713 करोड़ की डील रद्द होने के बाद अब Kishore Biyani की कुछ assets की बिक्री और कर्ज री-स्ट्रक्चरिंग के जरिए Future Enterprises, Future Lifestyle, Future Consumer और Future Supply Chain को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. इन खबरों के चलते इस हफ्ते Future Retail की तुलना में Future Ent, Future Lifestyle, Future Consumer और Future Supply के शेयरों में गिरावट कम रही है.
4. तीन साल से Jet Airways के उड़ान भरने का इंतजार कर रहे निवशकों और स्टेकहोल्डर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. नए प्रमोटर्स की अगुआई में जुलाई से सितंबर तिमाही में कमर्शियल लॉन्च की तैयारी कर रही Jet Airways 2.0 ने 5 मई को test flights की शुरुआत कर दी है. इत्तेफाक से Jet Airways ने 29 साल पहले 5 मई को ही अपनी पहली उड़ान भरी थी. Commercial flights दोबारा शुरु करने के लिए air operator certificate (AOC) को revalidate कराना एक अहम कदम है. इसी के तहत proving flights को ऑपरेट किया जा रहा है. 6 मई को खबर आने के बाद कमजोर बाजार में भी Jet Airways के शेयर में मजबूती के साथ कारोबार हुआ.
5. करीब 100 अरब डॉलर की वैल्यू वाले देश के सबसे वैल्युएबल ग्रुप टाटा समूह उद्योग जगत में फिर से झंडे गाड़ रहा है. Air India की खरीद और टाटा मोटर्स के बड़े टर्नअराउंड के बाद अब देश की दूसरी सबसे वैल्युएबल कंपनी TCS को पछाड़ Tata Steel टाटा समूह की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी बन गई है. वित्त वर्ष 2022 में टाटा स्टील ने 41,749 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड मुनाफा दर्ज किया है जबिक इस दौरान TCS ने 38,449 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है. इसके अलावा Tata Motors ने ACE का EV लॉन्च कर इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल्स में भी एंट्री कर ली है. इतना ही नहीं 1990 में एग्जिट के बाद टाटा समूह की non-food FMCG कारोबार में दोबारा एंट्री करने की भी योजना है. नतीजों के बाद Tata Consumer के MD & CEO Sunil D’Souza ने कहा कि कंपनी केवल फूड कारोबार तक ही सीमित नहीं रहेगी और एक complete FMCG कंपनी बनने की तैयारी में है. बीते कुछ हफ्तों में टाटा समूह की ज्यादातर कंपनियों ने बाजार की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है.
6. उत्पादन के हिसाब से देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनियों में से एक M&M की अपने ऑटो कारोबार को 3 हिस्सों में बांटने की योजना है. महिंद्रा ग्रुप के कुल मुनाफे में 55 फीसदी का योगदान करने वाले ऑटो कारोबार को डीमर्जर के जरिए EV, ट्रैक्टर और पैसेंजर व्हीकल की तीन अलग-अलग इकाइयों में बांटने की तैयारी हो चुकी है. ये कदम ग्रुप की वैल्यू को unlock करने के लक्ष्य के साथ किया जा रहा है. दरअसल 43% मार्केट शेयर के साथ M&M देश की सबसे बड़ी ट्रैक्टर कंपनी है. और 25% मार्केट शेयर के साथ M&M देश की दूसरे सबसे बड़ी UV कंपनी है. M&M का farm equipment division कुल कारोबार में करीब 80 फीसदी योगदान है. डीमर्जर के बाद ग्रुप की EV कारोबार की इकाई में पूंजी जुटाने की भी योजना है. 6 मई को बाजार में बड़ी कमजोरी के बावजूद M&M के शेयर में ज्यादा असर नहीं देखने को मिला.
7. Adani समूह की हाल में लिस्ट होने वाली और एक लाख करोड़ रुपए की मार्केट कैप हासिल करने वाली Adani Wilmar HUL को पछाड़ आय के हिसाब से देश की सबसे बड़ी FMCG कंपनी बन गई है. वित्त वर्ष 2022 में HUL की 51,468 करोड़ रुपए की तुलना में Adani Wilmar की आय 54,214 करोड़ रुपए पर रही है. आपको बता दें कि Adani Wilmar की आय का करीब 84 फीसदी हिस्सा खाद्य तेल से आता है जोकि वित्त वर्ष 2022 में 47 फीसदी बढ़कर 45,401 करोड़ रुपए रही है. इसके अलावा Adani Wilmar ने Basmati rice कारोबार में अपनी leadership को और मजबूत करने के लिए basmati rice brand Kohinoor को खरीद लिया है. अमेरिका की कंपनी McCormick के साथ हुई डील की जानकारी को साझा नहीं किया गया है. पर इस डील से कंपनी को Kohinoor ब्रांड के अलावा Charminar और Trophy जैसे ब्रांड पर भी exclusive rights मिलेंगे. इनकी कुल वैल्यू 115 करोड़ रुपए के आसपास है. 4 मई को Adani Wilmar का शेयर 5 फीसदी के निचले सर्किट पर बंद हुआ था.
8. Fino payments bank को लेकर इस हफ्ते एक बड़ा ही दिलचस्प और असाधारण मामला सामने आया है. दरअसल Fino payments bank के promoters और LIC, ICICI Bank, ICICI Lombard, Corporation Bank, Indian Bank, Blackstone, BPCL जैसे दिग्गज निवेशकों ने बैंक के चेयरमैन और एक independent director को बाहर निकलाने के प्रस्ताव पर वोटिंग की. दिलचस्प बात ये है कि प्रमोटर्स और इन सब निवेशकों ने ही मिलकर Chairman और independent director Mahendra Kumar Chauhan और एक अन्य independent director Puneet Kumar Sinha को नियुक्त किया था. यही नहीं ESOP की शर्तों में बदलाव की योजना को भी खारिज कर दिया गया है. Mahendra Kumar Chouhan और Punita Kumar-Sinha की पुनर्नियुक्ति के प्रस्ताव को 80% shareholders ने खारिज कर दिया जिसमें 100% promoter group भी शामिल था. ये दोनों मेंबर मई 2017 से बैंक के बोर्ड पर कार्यरत थे. 2 मई को Fino Bank का शेयर करीब 0.5 फीसदी चढ़कर बंद हुआ था.
9. महारत्न सरकारी कंपनी Power Grid Cross Border Power transmission company यानी CPTCL में IL&FS Energy Development Company का इक्विची हिस्सा खरीदेगी. Power Grid के बोर्ड ने CPTCL के 77,30,225 शेयर खरीदने को मंजूरी दे दी है. फिलहाल CPTCL में 26 फीसदी हिस्सेदारी Power Grid के पास है और 38 फीसदी हिस्सेदारी IL&FS Energy Development Company के पास है. इसके अलावा SJVN के पास 26 फीसदी और Nepal Electricity Authority के पास 10 फीसदी हिससेदारी है. 2 मई को खबर आने के बाद Power Grid का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा चढ़कर दिन के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था.
10. PVC pipes और plastic products बनाने वाली कंपनी Astral Ltd. ने पेंट सेक्टर में एंट्री की घोषणा की है. डील के तहत Gem Paints के ऑपरेटिंग पेंट कारोबार का Esha Paints नाम की सब्सिडिरी में डीमर्जर होगा. डीमर्जर के बाद Esha Paints का 51 फीसदी यानी मजोरिटी हिस्सा खरीदेगी Astral Ltd. इस डील के तहत Astral Ltd Optionally Convertible Debentures के जरिए 194 करोड़ रुपए का शुरुआती निवेश करेगी. और अगले पांच सालों में बाकी बचा 49 फीसदी हिस्सा चरणों में खरीदा जाएगा. डीमर्जर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद डील 31 मार्च 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है. 2 मई को खबर आने के बाद Astral Ltd का शेयर करीब 4 फीसदी गिरकर बंद हुआ था.
11. Retail investors यानी छोटे निवेशकों में दिवालिया घोषित हुई कंपनियों को लेकर अजीब दीवानापन है. दरअसल दिवालिया कंपनियों में छोटे निवेशकों ने रिवाइवल या पुनरजीवन की उम्मीद में करीब 2300 करोड़ रुपए के आसपास की पूंजी निवेश की है. मार्च 2022 तक उपलब्ध करीब 75 कंपनियों के शेयरहोल्डिंग पैटर्न का आकलन किया गया है. HNIs के मुकाबले इन कंपनियों में छोटे निवेशकों की हिस्सेदारी दो गुना से भी ज्यादा है. HNIs की 8.7 फीसदी हिस्सेदारी के मुकाबले इन कंपनियों में छोटे निवेशकों की औसत हिस्सेदारी 22.9 फीसदी है. खासकर छोटी कंपनियों में रिटेल निवेशकों की रुचि और भी ज्यादा होती है क्योंकि छोटे निवेशकों को इन कंपनियों में मोटा पैसा बनने की उम्मीद होती है.
12. Holcim का भारत का सीमेंट कारोबर खरीदने की प्रक्रिया एक कदम और आगे बढ़ गई है. दरअसल Ambuja Cements में मजोरिटी हिस्सा खरीदने के लिए Adani समूह और JSW ग्रुप ने non-binding बोलियां जमा कर दी हैं. डील की फंडिंग के लिए दोनों groups ने private equity कंपनियों के साथ करार भी कर लिए हैं ताकि डील जल्द से जल्द पूरी हो सके. Adani समूह की पेरेंट कंपनी Adani Ent को इस डील के लिए बड़ा दावेदार माना जा रहा है. वहीं Adani Ent से ही जुड़ी एक और खबर में Mumbai Intl Airport ने Apollo से $75 Cr की रकम जुटा ली है. रकम का इस्तेमाल मौजूदा छोटी अवधि के कर्ज को चुकाने और क्षमता विस्तार खर्च पर किया जाएगा. 4 मई को Adani Ent का शेयर करीब 4 फीसदी गिरकर बंद हुआ था.
13. National Green Tribunal यानी NGT ने Delta Corp के Deltin Carevela के कामकाज पर रोक लगा दी है. गोवा की Mandovi नदी पर स्थित इस ऑफशोर कैसीनो के कामकाज पर Costal Regulatory Zone यानी CRZ मंजूरी न होने के चलते रोक लगाई गई है. NGT ने Goa State Pollution Control Board (GSPCB) को इस प्रोजेक्ट के चलते होने वाली पर्यावरण हानि का आकलन करने और हर्जाने की रिकवरी का निर्देश दिया है. NGT के मुताबिक CRZ मंजूरी मिलने तक कामकाज शुरू नहीं हो सकता पर Delta Corp ने NGT के इस फैसले को चुनौती देने का फैसला किया है. Deltin Carevela कंपनी के चार ऑफशोर कैसीनो में से एक है जिससे Delta Corp की वित्त वर्ष 2022 की कुल आय में करीब 5 फीसदी का योगदान था. 2 मई को खबर आने के बाद Delta Corp का शेयर करीब 0.5 फीसदी गिरा पर दिन की ऊंचाई के करीब बंद हुआ था.
14. RBI कोलकाता के SREI ग्रुप की दोनों कंपनियों SREI Infrastructure Finance और SREI Equipment Finance के लेंडर्स यानी कर्जदाताओं पर दोनों कंपनियों के खातों को फ्रॉड घोषित करने के लिए दबाव डाल रहा है. ऐसा होने पर IBC के नियमों के तहत कंपनी के प्रमोटर हेमंत कनोरिया कर्जदाताओं को सेटलमेंट प्लान नहीं सौंप सकेंगे. कर्जदाताओं का इन दोनों कंपनियों पर करीब 32,000 करोड़ रुपए का बकाया है. बीते हफ्ते हमने आपको बताया था कि दिल्ली HC ने Punjab and Sindh Bank को दोनों कंपनियों के खिलाफ अगली सुनवाई तक कोई कायर्वाही न करने का आदेश दिया था. आपको बता दें कि Punjab and Sindh Bank के इन दोनों खातों को फ्रॉड घोषित करने के बाद हेमंत कनोरिया ने दिल्ली HC का दर्वाजा खटखटाया था. खबर आने के बाद 4 मई को SREI Infra का शेयर करीब एक फीसदी गिरकर बंद हुआ.
15. Branded formulations बनाने वाली फार्मा कंपनी Eris Lifesciences ने dermatology कारोबार में एंट्री की घोषणा की है. दरअसल Eris Lifesciences ने Mumbai की Oaknet Healthcare का 100 फीसदी हिस्सा 650 करोड़ रुपए की रकम में खरीद लिया है. इस डील के लिए 300 करोड़ रुपए कंपनी खुद के पास से देगी और 350 करोड़ रुपए की रकम कर्ज के रूप में ली जाएगी. FY22 में 195 करोड़ की आय वाली Oaknet के अधिग्रहण से Eris Lifesciences को dermatology और women’s health से जुड़ी leading brands मिलेंगे. 4 मई को Eris Life का शेयर दो फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुआ था.
16. Murugappa group की कंपनी CG Power ने नए मैनेजमेंट के नेतृत्व में पहले साल के कारोबार के बाद पूरी तरह financial turnaround हासिल करने की घोषणा की है. इस दौरान कंपनी ने 650 करोड़ रुपए के कर्ज का भुगतान भी कर दिया है जिसमें CG हाउस का कर्ज भी शामिल था. वित्त वर्ष 2022 में कंपनी के सभी कारोबारों में बाउंस बैक देखने को मिला है जिससे ग्राहकों और वेंडर्स का भरोसा वापस लौटा है. कंपनी की motors division और railway division ने रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की तो transformer division ने 3,686 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड ऑर्डर बुक किए. नवंबर 2020 में Tube Investments of India ने CG Power को खरीदा था और हाल में प्रॉपर्टी बेचकर कंपनी ने कर्ज भुगतान किया है. मार्च 2022 तक कंपनी पर 302 करोड़ का कर्ज और 452 करोड़ रुपए की नकदी थी. 4 मई को CG Power का शेयर 5 फीसदी से ज्यादा गिरा था.
17. United Phosphorus Ltd यानी UPL ग्रुप ने कुदरती तौर पर उत्पन्न होने वाले fungicide यानी फफूंदनाशी OptiCHOS को खरीदने की घोषणा की है. ये अधिग्रहण ग्रुप के Natural Plant Protection यानी NPP business यूनिट के लिए किया गया है. ग्रुप के NPP portfolio में natural और biologically उत्पन्न होने वाले agricultural inputs और technologies शामिल हैं. OptiCHOS किसानों को new, low-risk, residue free, and bio-degradable broad spectrum disease control solution, जिसमें पर्यावरण और इंसानों पर कम असर होता है. 4 मई को खबर आने के बाद UPL के शेयर में करीब एक फीसदी की कमजोरी रही.
18. Indiabulls Housing Finance को बॉम्बे HC से बड़ी राहत मिली है. दरअसल बॉम्बे HC ने कंपनी की अर्जी को स्वीकार कर लिया है जिसमें एक शेयरहोल्डर की ओर से कंपनी और प्रमोटर्स के खिलाफ दर्ज कराई गई FIR को रद्द करने की मांग की गई थी. इस शेयरहोल्डर ने कंपनी और प्रमोटर्स के खिलाफ धोखाधड़ी व आपराधिक विश्वास का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था. यही नहीं बॉम्बे HC ने Magistrate Court के ऑर्डर को भी खारिज कर दिया है. इसी FIR को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत ED के नेतृत्व में जांच का आधार भी बनाया गया था. 5 मई को खबर आने के बाद Indiabulls Housing का शेयर खराब बाजार में भी दो फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ था.
19. देश का चौथा सबसे बड़ा निजी बैंक Axis Bank नियमों के उल्लंघन के चलते मार्केट रेगुलेटर SEBI की जांच के घेरे में है. दरअसल एक्सिस म्यूचुअल फंड (AXIS MF) ने दो फंड मैनेजर्स को हटाने का फैसला लिया है. Axis MF ने हेट ट्रेडर और फंड मैनेजर विरेश जोशी को अपनी 7 स्कीमों की मैनेजमेंट टीम से हटा दिया है. साथ ही equity research analyst और fund manager दीपक अग्रवाल को अपनी स्कीमों की मैनेजमेंट टीम से हटा दिया है. सूत्रों के मुताबिक दोनों फंड मेनेजर्स पर front running का आरोप लगने के चलते इन्हें फंड से हटाया गया है. ये दोनों फंड मैनेजर्स नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. दोनों फंड मैनेजर्स फंड में शेयर लेने से पहले खुद ही वह शेयर खरीद लेते थे. इस मामले में मार्केट रेगुलेटर SEBI की जांच जारी है. 6 मई को खबर आने के बाद Axis Bank का शेयर बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में से एक था.
तो ये थी इस हफ्ते की Corporate जगत से जुड़ी बड़ी खबरें ….आइए अब बात करते हैं Start-Up जगत की
1. अप्रैल 2022 भारतीय स्टार्टअप्स के लिए फंडिंग के लिहाज से अच्छा नहीं रहा है. IPO यानी प्राइमरी मार्केट में सुस्ती का असर अब स्टार्टअप स्पेस पर भी देखने को मिल रहा है. इसका अंदाजा आप दो तरह से लगा सकते हैं. पहला, अप्रैल महीने में स्टार्टअप्स को कुल 2.6 अरब डॉलर की फंडिंग मिली है जोकि मार्च 2022 के मुकाबले 23.5 फीसदी और पिछले साल अप्रैल के मुकाबले 10.3 फीसदी कम है. अप्रैल में स्टार्टअप्स को मिली फंडिंग चार महीने के निचले स्तर पर रही है. और दूसरा अप्रैल 2022 में कोई भी स्टार्टअप यूनिकॉर्न का दर्जा नहीं हासिल कर सका. जबिक अप्रैल 2021 में रिकॉर्ड आठ स्टार्टअप्स को यूनिकॉर्न का दर्जा मिला था. एक अरब डॉलर के वैल्युएशन को हासिल करने वाले स्टार्टअप को यूनिकॉर्न का दर्जा दिया जाता है.
2. हालांकि मई महीने की शुरुआत धमाकेदार रही है. Inc42 के unicorn tracker के मुताबिक भारत में कुल यूनिकॉर्न स्टार्टअप की संख्या ने शतक यानी 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. बेंगलुरू के Neobanking fintech Open ने IIFL से सीरीज डी फंडिंग राउंड में 5 करोड़ डॉलर की पूंजी मिलने के बाद ये मुकाम हासिल किया है. फंडिंग राउंड में Temasek, Tiger Global और 3one4 Capital जैसे मौजूदा निवेशकों ने भी हिस्सा लिया. गौरतलब है कि भारत में साल 2011 में mobile advertising platform InMobi पहला यूनिकॉर्न स्टार्टअप बना था.
3. देश के सबसे बड़े digital healthcare platform Pharmeasy की पेरेंट कंपनी API Holdings की 25 करोड़ डॉलर की जुटाने के लिए अमेरिका की दो प्राइवेट इक्विटी कंपनियों के साथ बातचीत चल रही है. IPO लाने के लिए खराब परिस्थितियों के चलते कंपनी कर्ज के जरिए bridge financing राउंड के जरिए पूंजी जुटाने की योजना बना रही है. इस सौदे के जरिए कंपनी को IPO लाने के लिए सही माहौल होने तक कारोबार की फंडिंग करने में मदद मिलेगी. इस रकम का इस्तेमाल लोन के भुगतान और वर्किंग कैपिटल की जरूरतें पूरी करने पर होगा. आपको बता दें कि नवंबर 2021 में कंपनी ने 6250 करोड़ रुपए जुटाने के लिए SEBI के पास अर्जी दाखिल की थी.
4. Edtech platform UpGrad ने देश के टॉप data science institutes में से एक International School of Engineering यानी INSOFE को खरीद लिया है. शेयर swap यानी शेयरों के लेन-देन के जरिए होने वाली इस डील की वैल्यू 3.3 करोड़ डॉलर बताई जा रही है. बीते करीब 2 साल में ये UpGrad का सातवां अधिग्रहण है. Data sciences और artificial intelligence courses में मार्केट लीडर INSOFE अपनी Hyderabad और Bengaluru में बड़ी facilities के जरिए offline और online courses offer करती है.
5. Mumbai के quick commerce startup Zepto ने ताजा फंडिंग राउंड में $20 करोड़ की रकम जुटाई है. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व कंपनी के मौजूदा निवेशक YC Continuity Fund ने किया. इस फंडिंग राउंड के बाद Zepto का वैल्युएशन $90 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया है जोकि दिसंबर के बीते फंडिंग राउंड से करीब 60 फीसदी अधिक है. 10 मिनट में किराने की डिलीवरी करने वाले इस स्टार्टअप को Swiggy, Dunzo और BigBasket जैसी well capitalised कंपनियों से तगड़ा कंप्टीशन मिल रहा है.
6. देश की सबसे बड़ी fully integrated logistics कंपनी Delhivery ने IPO के इश्यू साइज को 7460 करोड़ से घटाकर 5235 करोड़ रुपए कर दिया है. फ्रेश इश्यू के जरिए कंपनी को 4000 करोड़ रुपए मिलेंगे और Softbank, Carlyle समेत मौजूदा निवेशकों ने ऑफर फोर सेल यानी OFS की रकम को 2460 करोड़ रुपए से घटाकर 1235 करोड़ रुपए कर दिया है. इस IPO में Delhivery के तीन को-फाउंडर्स भी 51 करोड़ रुपए के शेयर बेचेंगे. पर हाल में बाजार में आए Campus Activewear और Rainbow Hospital के IPO को मिले अच्छे रिस्पांस के मद्देनजर कंपनी ने अपना IPO 11 मई से 13 मई तक खोलने का फैसला लिया है. इस IPO का प्राइस बैंड 462 से 487 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है.
7. Union Minister for Ports, Shipping, and Waterways Sarbananda Sonowal ने घोषणा की है कि शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी Cochin Shipyard ने maritime सेक्टर में काम करने वाले स्टार्टअप्स में 50 करोड़ रुपए का शुरुआती निवेश करने का commitment किया है. केन्द्रीय मंत्री ने Cochin Shipyard की Golden Jubilee celebrations के मौके पर ये घोषणा की है. Cochin Shipyard की इस पहल से युवा और talented entrepreneurs को एक बड़ा प्लेटफॉर्म provide करेगा.
8. API security से जुड़ी कंपनी Traceable AI ने Series B फंडिंग राउंड के जरिए 6 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई है. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व Institutional Venture Partners (IVP), के अलावा Tiger Global Management और Unusual Ventures और BIG Labs जैसे मौजूदा निवेशकों ने किया. इस फंडिंग राउंड के बाद Traceable का वैल्युएशन $45 करोड़ डॉलर पहुंच गया है. इस रकम का इस्तेमाल ग्रोथ के अगले चरण में होगा जिसमें product development और research में निवेश के अलावा sales और marketing teams के साथ-साथ global sales के विस्तार पर फोकस होगा.
9. Interior design tech start-up Flipspaces ने interior design platform Renomania के अधिग्रहण की घोषणा की है. हालांकि दोनों कंपनियों ने इस डील की राशि को साझा नहीं किया है. इस डील में Renomania के assets, database, technolgy के साथ-साथ related intellectual property की 100% बिक्री शामिल है. Renomania ने एक web based platform तैयार किया है जिससे architects, interior designers और contractors के साथ ग्राहक सीधे बातचीत और कारोबार कर सकते हैं.
10. Content to commerce platform Good Glamm ग्रुप की पेंशन फंड्स समेत निवेशकों से 25 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए बातचीत चल रही है. इस रकम का इस्तेमाल अधिग्रहण करने पर होगा जिसमें लिस्टेड कंपनी Raymond के consumer care कारोबार के दो ब्रांड Park Avenue और Kamasutra भी शामिल हैं. इस फंडिंग राउंड के बाद Good Glamm का वैल्युएशन करीब 2 अरब डॉलर के आसपास होगा. फंडिंग के लिए कंपनी की Prosus Ventures, Teamasek Holdings, Tiger Global Management और कुछ canadian pension funds के साथ बातचीत चल रही है. हालांकि कंपनी की पहले कम रकम जुटाने की योजना थी पर Raymond के दोनों ब्रांड के लिए अतिरिक्त रकम की जरूरत के चलते इसे बढ़ा दिया गया है.
Published - May 9, 2022, 01:06 IST