टाटा के इस मल्टीबैगर शेयर में बन रहा कमाई का मौका

एक्सपर्ट ने चमकते हुए चार शेयरों को दी पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह

टाटा के इस मल्टीबैगर शेयर में बन रहा कमाई का मौका

शेयर बाज़ार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स सोमवार को 216 टूटकर 63,168 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 70 अंको से ज्यादा लुढ़कर 18755 के स्तर पर बंद हुआ. बाज़ार में मुनाफ़ा वसूली के दौर के चलते यह स्थिति बनी. इस उतार-चढ़ाव के बीच स्टॉक एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने चार शेयर सुझाए हैं जिनमें निवेशकों को अच्छा मुनाफ़ा हो सकता है.

TATA STEEL में फौलादी मजबूती
टाटा स्टील चालू वित्त वर्ष 2023-24 में अपने घरेलू और वैश्विक ऑपरेशन से जुड़े काम पर 16,000 करोड़ रुपए का एकीकृत पूंजी निवेश करने जा रही है. इसमें 10,000 करोड़ रुपए भारत में स्टैंडलोन ऑपरेशन और 2,000 करोड़ रुपए सब्सिडियरीज पर खर्च किया जाएगा. ऐसे में इस कंपनी में निवेश करना फ़ायदेमंद हो सकता है. निवेशक शेयर 120 रुपए के लक्ष्य के साथ 109 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर खरीद कर सकते हैं. अभी मौजूदा शेयर का भाव 114.20 रुपए है. निवेश के लिए इस शेयर में फौलादी मजबूती नजर आ रही है.

Reliance में तेज़ी की उम्मीद
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में कुछ समय से ना तो बहुत तेजी देखने को मिल रही है और ना ही बहुत अधिक गिरावट दिखी है. हालांकि कंपनी का वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में दर्ज किया गया मुनाफ़ा बताता है कि कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहने वाला है. चौथी तिमाही में कंपनी ने टैक्स देने के बाद करीब 21296 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट बुक किया है. इस समय निवेशक रिलायंस में 2510 रुपए पर स्टॉप लॉस लगाकर 2630 रुपए के लक्ष्य के साथ खरीदारी कर सकते हैं.इस शेयर का भाव 2,550.50 रुपए पर है.

नया रिकॉर्ड बनाएगा BOB
बैंक ऑफ बड़ौदा इस समय मार्केट कैप के लिहाज से देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया है. आज यानी सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान BOB का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपए पार कर गया. बैंक का शेयर भी 52 हफ्तों के हाई 197.20 रुपए के करीब पहुंचने वाला है. उम्मीद की जा रही है ये इससे भी ऊपर जा सकता है. अभी 194.15 रुपए पर चल रहे इस शेयर को 177 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर 225 रुपए के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह है.

TITAN में खरीद का सही वक्त
टाइटन टाटा के स्वामित्व वाली मल्टीबैगर कंपनी है. इस शेयर ने ज़बरदस्त रिटर्न दिया है. अगर शॉर्ट टर्म में ही देखें तो कंपनी ने एक महीने के भीतर 9.53 फ़ीसदी, 6 महीने में 18.45 फ़ीसदी और एक साल में 51.45 फ़ीसदी रिटर्न दिया है. आगे भी इसमें तेज़ी दिख रही है और जल्द ये शेयर अपने 52 हफ्तों के हाई 3,024.40 को भी पार करता दिख रहा है. ऐसे में टाइटन में निवेश के इच्छुक 3090 का लक्ष्य रखकर 2920 का स्टॉपलॉस लगाकर खरीद कर सकते हैं. अभी टाइटन का शेयर 2971 रुपए पर चल रहा है.

Published - June 19, 2023, 07:32 IST