क्यों खरीद सकते हैं अभी TATA Power का शेयर?
तेजी के साथ शुरू हुए शेयर बाज़ार की मंगलवार को हुई सपाट बंदी
तेज शुरुआत के बावजूद मंगलवार को शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव हावी रहा और कारोबारी दिन के अंत में बाजार लगभग सपाट स्तर पर बंद हुए. BSE का सेंसेक्स महज़ 4 अंकों की तेजी के साथ 65,220 पर बंद हुआ. वहीं NSE का निफ्टी 3 अकों की तेज़ी के साथ 19,396 के स्तर पर बंद हुआ. इस कारोबारी माहौल में नितिलेश पावस्कर ने TATA power और V-Guard के शेयरों की खरीद की सलाह दी है.
दमदार है TATA Power
टाटा पॉवर की इकाई टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने उत्तराखंड में टाटा मोटर्स के पंतनगर संयंत्र के साथ 9-मेगावाट पीक (एमडब्ल्यूपी) ऑन-कैंपस सोलर प्लांट के लिए बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते के बाद टाटा पॉवर के शेयरों में तेज़ी का दौर दिख रहा है. इसके अलावा साल दर साल आधार पर कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में 22.4 फीसदी यानी 972.49 करोड़ का शुद्ध लाभ भी कमाया है. ऐसे में ये टाटा पॉवर में निवेश का अच्छा मौका है. नितिलेश पावस्कर का कहना है कि निवेश की इच्छा रखने वाले लोग 220 के आस पास शेयर 300 रुपए के लक्ष्य के साथ अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. इस सौदे के लिए पावस्कर ने 210 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाने के लिए कहा है. कंपनी के शेयर का मौजूदा भाव 243.75 रुपए है.
V-Guard में दिख रही ग्रोथ
V Guard Industries Ltd इलेक्ट्रिक और होम अप्लायंस बनाने वाली कंपनी है. इस कंपनी ने निवेशकों को 6 महीने और एक साल की अवधि में निवेशकों को 27 फीसदी और 32 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.आगे भी कंपनी में अच्छी ग्रोथ को देखते हुए नितिलेश पावस्कर का कहना है कि इसके शेयर को 280 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर 350 रुपए के लक्ष्य के साथ पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. अभी वी-गार्ड का शेयर 307 रुपए के आस-पास है.