बाजार की ताबड़तोड़ तेजी में कमाई कराएंगे ये दो शेयर

एक्सपर्ट ने TATA power और Canara Bank में दी निवेश की सलाह

बाजार की ताबड़तोड़ तेजी में कमाई कराएंगे ये दो शेयर

शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार आठवें दिन तेजी का रुख रहा. सेंसेक्स 340 अंक चढ़कर 65,786 और वहीं निफ्टी 99 अंक चढ़कर 19,497 के स्तर पर बंद हुआ. रियल्टी, एनर्जी और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (PSE) के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली. दिनभर के कारोबार के बाद बीएसई (BSE) पर लिस्टेड सभी कंपनियों के मार्केट कैप में दो लाख करोड़ रुपए की वृद्धि दर्ज हुई. इससे इन कंपनियों का मार्केट कैप 302 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. मार्केट में तेजी के बीच बाज़ार में बहुत से लोग निवेश करने से डर रहे हैं लेकिन लंबी अवधि के नज़रिए के साथ निवेश की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए इस माहौल में भी TATA Power और Canara Bank में निवेश किया जा सकता है. जियोजित फ़ाइनेंशियल सर्विस के वाइस प्रेसिडेंट गौरांग शाह ने इन शेयरों में खरीद की सलाह दी है.

Tata Power में है दम 
टाटा पॉवर के शेयरों में गुरुवार को तेजी देखी गई. इसका कारण है कि कंपनी को छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से मीटर लगाने का प्रोजेक्ट मिला है. इस प्रोजेक्ट की वैल्यू 1744 करोड़ रुपए और अगले 10 साल तक का समय है. ऐसे में इस शेयर में आने वाले दिनों में अच्छी तेज़ी देखने को मिलेगी. अभी शेयर का भाव 229.75 रुपए है. निवेशक इस शेयर में मौजूदा भाव के आसपास 280 रुपए के लक्ष्य के साथ निवेश कर सकते हैं.

चमक रहा Canara Bank 
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कैनरा बैंक ने वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही में ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है. इस दौरान बैंक के लाभ में 90 फीसद से ज्यादा की वृद्धि दर्ज हुई है. बैंक 12 रुपए का डिविडेंड भी दे चुका है. बैंक ने साथ ही एक साल में निवेशकों को 48.40 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है. इस समय केनरा बैंक के शेयरों में अच्छा मोमेंटम है और अभी इसमें 400 रुपए के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह है. शेयर का मौजूदा भाव 325.50 रुपए है.

Published - July 6, 2023, 05:05 IST