TATA की किन दो कंपनियों पर लगा सकते हैं दांव

एक्सपर्ट ने दो कंपनियों में निवेश की सलाह दी है.

TATA की किन दो कंपनियों पर लगा सकते हैं दांव

फिच ने US की क्रेडिट रेटिंग घटाई तो इसका असर दुनियाभर के सेयर बाजारों पर देखने को मिला. एशियाई और यूरोपीय बाजारों में भारी गिरावट के चलते भारतीय शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी गई. बुधवार को सेंसेक्स 1,000 और निफ्टी 300 अंक नीचे जा पहुंचा. सेंसेक्स 66,000 के आंकड़े के नीचे चला गया. निचले स्तर से बाजार में 400 अंकों के करीब रिकवरी भी आई लेकिन इसके बावजूद बीएसई सेंसेक्स 676 अंकों की गिरावट के साथ 65,782 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 207 अंकों की गिरावट के साथ 19,514 अंकों पर बंद हुआ है. इस कारोबारी माहौल में अरुण मंत्री ने टाटा ग्रुप के दो शेयरों टाटा केमिकल और इंडियन होटल कंपनी के निवेश की सलाह दी है.

टाटा केमिकल में एक्सपर्ट बुलिश
टाटा ग्रुप की केमिकल कंपनी टाटा केमिकल ने बीते वित्त वर्ष 2023 में साल दर साल आधार पर 61 फीसदी का जबरदस्त मुनाफा दर्ज किया था. इसके अलावा प्रति शेयर कंपनी निवेशकों को 17.50 रुपए का डिविडेंड भी दे चुकी है. आगे भी कंपनी की ग्रोथ अच्छी रहने वाली है और निवेशकों को इसका अच्छा फायदा होगा. एक्सपर्ट की सलाह है कि 1120 रुपए के लक्ष्य के साथ 990 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाकर अभी कंपनी में निवेश करना बेहतर रहेगा. शेयर का मौजुदा भाव 1042 रुपए है.

IHCL के शेयरों में दिखेगी तेजी
इंडियन होटल कंपनी (IHCL) भी टाटा ग्रुप की कंपनी है जिसके दुनिया भर में होटल और रेस्टोरेंट्स हैं. निवेश के मामले में ये कंपनी निवेशकों की पसंद रही है. 5 साल की लंबी अवधि में ये कंपनी निवेशकों को 200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुकी है. 6 महीने में इसने निवेशकों को 25 फीसदी और एक साल में 45 फीसदी का मुनाफ़ा दिया है. एक्सपर्ट का कहना है कि अभी 396 रुपए पर चल रहा ये शेयर 460 रुपए का स्तर दिखा सकता है. निवेशक इस लक्ष्य के साथ 370 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर निवेश कर सकते हैं.

Published - August 2, 2023, 07:15 IST