सुजलॉन एनर्जी का शेयर बना रॉकेट, मार्केट कैप हुआ 1 लाख करोड़ के पार

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर में लगातार तीन दिनों से तेजी बनी हुई है, शुक्रवार को इसमें 3 फीसदी की बढ़त से इसके शेयर अपने नए उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंच गए, साथ ही मार्केट कैप भी 1 लाख करोड़ के पार हो गया.

सुजलॉन एनर्जी का शेयर बना रॉकेट, मार्केट कैप हुआ 1 लाख करोड़ के पार

विंड टरबाइन बनाने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर इन दिनों रॉकेट बने हुए हैं. लगातार तीन दिनों से इसमें तेजी बनी हुई है. शुक्रवार को यह करीब 3% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. इससे पहले बुधवार को शेयर में 5% और गुरुवार को इसमें 4.8% की तेजी दर्ज की गई. 9 अगस्‍त को सुजलॉन के शेयरों में आई तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गया है.

गुरुवार को सुजलॉन एनर्जी में कई बड़े सौदे हुए, स्टॉक एक्सचेंजों पर कंपनी के करीब 4.8 करोड़ शेयरों का लेनदेन हो चुका है, जो कंपनी की 0.4 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. शेयरों का लेनदेन 72 रुपए के औसत भाव पर हुआ, जिसकी कुल वैल्यू करीब 346 करोड़ रुपए थी. इसके अलावा विंड टरबाइन ने मंगलवार को संजय घोडावत ग्रुप से रेनोम एनर्जी सर्विसेज में 76% हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की थी. ये डील 660 करोड़ रुपए की होगी, खरीदारी दो किस्तों में होगी.

कैसा रहा कंपनी का प्रदर्शन?

सुजलॉन ने 2005 के अंत में शेयर बाजार में अपनी शुरुआत की थी. कई उतार-चढ़ाव के बाद, 2019 में शेयर 2 रुपए के स्तर पर आया, फिर 2023 और इस साल इसमें सुधार हुआ. पिछले एक महीने में शेयर में 35% की तेजी आई है. एनएसई में कंपनी के शेयर शुक्रवार को 74.60 रुपए पर खुले थे, जिसमें 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी आने से यह अपने नए उच्‍चतम स्‍तर 75.30 रुपए पर पहुंच गया.

Published - August 9, 2024, 11:25 IST