आईटी क्षेत्र की उभरती कंपनी जेनसार टेक (Zensar Tech) के शेयर में शुक्रवार को जोरदार तेजी देखने को मिली. कंपनी गुरुवार शाम को वित्त वर्ष 2022-23 के वित्तीय नतीजे घोषित किए हैं. चौथी तिमाही में कंपनी का शानदार प्रदर्शन रहने से आज कंपनी का शेयर 341 रुपए के स्तर तक पहुंचा जो इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है. नतीजों के बाद शेयर में 10 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है जो कि बीते करीब 3 महीने में सबसे बड़ा एक दिन का उछाल है.
दरअसल दिग्गज IT कंपनियों के विपरीत Zensar Tech के नतीजे काफी दमदार रहे हैं. चौथी तिमाही में कंपनी की आय तिमाही दर तिमाही 1,197.6 करोड़ रुपए से 1.3 फीसद बढ़कर 1,212.6 करोड़ रुपए पर रही है. कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 85.2 करोड़ रुपए से 65.1% बढ़कर 140.7 करोड़ रुपए पर रहा है.. EBIT मार्जिन 7.11% से सुधरकर 11.6% पर रहा. मार्जिन में तिमाही दर तिमाही 4.5 फीसदी की बड़ा सुधार हुआ है. कामकाजी स्तर पर अच्छे प्रदर्शन के चलते मुनाफा तिमाही दर तिमाही 76.5 करोड़ रुपए से 55.8% बढ़कर 119.2 करोड़ रुपए पर रहा है. इसके अलावा डॉलर आय ग्रोथ 1.1 फीसदी बढ़कर 14.75 करोड़ डॉलर पर रही है. बीती दो तिमाही से कंपनी की डॉलर आय में गिरावट देखने को मिल रही थी.
Intellect Design में तेजी
मिडकैप IT कंपनी Intellect Design Arena ने गुरुवार शाम को चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए. बेहतर नतीजों के असर शुक्रवार को कंपनी के शेयर में 12 फीसद तक उछाल देखा गया. इंड्राडे में शेयर ने 522.55 रुपए का ऊपरी स्तर को छुआ. चौथी तिमाही में कंपनी की आय तिमाही दर तिमाही 12.5% बढ़कर 615.5 करोड़ रुपए पर रही है. कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 41.3% बढ़कर 136.6 करोड़ रुपए पर रहा है. तिमाही के दौरान EBITDA Margin 22.2% पर रहे हैं जो कि 4.52% का सुधार है तिमाही दर तिमाही आधार पर. वहीं मुनाफा 45.6% बढ़कर 91.1 करोड़ रुपए पर रहा है. इसके अलावा एक और factor है नतीजों में जोकि काफी मजबूत रहा है और वो है वॉल्यूम का अक्टूबर 2015 के बाद कंपनी के वॉल्यूम उच्चतम स्तर पर रहे हैं.