इन 4 शेयरों में होगी मुनाफे की बरसात

एक्सपर्ट ने L&T Finance, JSW Energy, Ashok Leyland और Bharat Electronics में दी निवेश की सलाह

इन 4 शेयरों में होगी मुनाफे की बरसात

भारतीय शेयर बाजार भारी उतार-चढ़ाव के बीच मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए. आज के कारोबार में सबसे अधिक तेजी ऑटो, रियल्टी और फार्मा शेयरों में देखने को मिली. आईटी, टेक और मेटल शेयरों में बिकवाली रही. इस सबके बीच BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 73 हजार करोड़ रुपए बढ़ गया. इस कारोबारी माहौल में ShareIndia के वाइस प्रेसिडेंट Dr. Ravi Singh ने निवेशकों को इन 4 शेयरों में खरीद करने की सलाह दी है.

L&T Finance करेगा जेब भारी
L&T Finance एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है जो होम लोन, टू-व्हीलर लोन, माइक्रो लोन, SME लोन, फार्म लोन और कंज्यूमर लोन देने का काम करती है. 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी ने साल दर साल आधार पर 47 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा दर्ज किया है. एक्सपर्ट ने कंपनी की ग्रोथ को देखते हुए मौजूदा भाव 106.80 के आस-पास 120 रुपए के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह दी है और 98 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने को कहा है.

JSW energy में है मुनाफे का करंट
जिंदल ग्रुप की कंपनी JSW Energy बिजली बनाने वाली कंपनी है. मार्च तिमाही में ऑपरेशन से कंपनी का समेकित राजस्व 9.38 प्रतिशत बढ़कर 2,670 करोड़ रुपए हो गया है. कंपनी के शेयर का मौजूदा भाव 263.55 रुपए है. एक्सपर्ट ने इसके आसपास 280 का लक्ष्य रखकर खरीदारी की सलाह दी है. वहीं 245 रुपए स्टॉपलॉस के लिए निर्धारित किया गया है.

Ashok Leyland भरेगा रफ्तार
बड़े कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी अशोक लेलैंड का प्रदर्शन बेहद शानदार दिख रहा है. पिछले साल सितंबर में कंपनी के वाहनों की बिक्री भी 26 फ़ीसदी बढ़ गई थी. मार्च में खत्म तिमाही में राजस्व में 33 फीसदी का इज़ाफ़ा हुआ हालांकि नेट प्रॉफिट में 17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. एक्सपर्ट का अनुमान है कि आने वाली तिमाहियों में कंपनी का प्रदर्शन आशाजनक रहेगा जिसे देखते हुए 150.35 रुपए के भाव पर चल रहे इस शेयर को 144 रुपए स्टॉपलॉस लगाकर 165 रुपए के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह है.

भाग रहा Bharat Electronics का स्टॉक
सरकारी क्षेत्र की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने बीते एक महीने में क़रीब 7.5 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयर्स भले ही क़रीब 1.5 फ़ीसदी का रिटर्न दिया हो लेकिन हाल ही में आए चौथी तिमाही के नतीज़ों में कंपनी को अच्छा मुनाफ़ा हुआ है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही से चौथी तिमाही में आय में 55 फ़ीसदी से ज्यादा की बढ़त हासिल की है. कंपनी का शुद्ध मुनाफ़ा 6,545.28 करोड़ रुपए रहा. ऐसे में इसे 110 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 130 रुपए के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी गई है. अभी शेयर का मौजूदा भाव 118 रुपए है.

Published - June 6, 2023, 05:19 IST