शेयर बाज़ार की ऊंचाई देखकर हर कोई इससे मुनाफ़ा कमाना चाहता है. बीते कुछ सालों बढ़े डीमैट खातों का आंकड़ा बताता है कि शेयर बाज़ार की ओर लोग आकर्षित हो रहे हैं लेकिन सही शेयरों का चुनाव करना कोई आसान काम नहीं है. निवेशक अगर आय ग्रोथ, मैनेजमेंट क्वालिटी और बैलेंसशीट बिना देखे अगर किसी शेयर को खरीदने का निर्णय लेते हैं तो नुकसान भी उठा सकते हैं. हालांकि मनी9 आपके लिए एक्सपर्ट की राय लेकर ऐसे मज़बूत शेयर्स में खरीद के बारे में बताता है जिनका ट्रेडिंग वॉल्यूम अच्छा हो और जिनमें निवेश की गुंजाइश हो. आज आपके लिए शेयर मार्केट एक्सपर्ट सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे ने इन तीन शेयरों की खरीद की सलाह दी है.
Indian Hotels का दमदार मुनाफा
होटल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की कंपनी दी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (Indian Hotel) का शेयर आज 380 रुपए के आस पास हरे निशान में ट्रेड कर रहा है. इंस कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 चौथी तिमाही में पिछली तिमाही के मुकाबले 343 फ़ीसदी का ज़बरदस्त मुनाफ़ा कमाया है. चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफ़ा 328 करोड़ रुपए रहा. कंपनी ने पिछले एक महीने में अपने निवेशकों 12.23 फ़ीसदी और 6 महीने में 18.11 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है. ऐसे में अभी इसे 380 रुपये के भाव पर 410 के लक्ष्य के साथ 367 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदने की सलाह है.
IDFC Fisrt के मजबूत कारोबार
बैंकिंग सेक्टर में चौथी तिमाही के नतीजों में जबरदरस्त प्रदर्शन देखने को मिला है. IDFC फर्स्ट बैंक ने इस तिमाही में 134 फ़ीसदी का शानदार मुनाफ़ा कमाया है. पिछले एक महीने और 6 महीने के दौरान भी इस कंपनी ने क्रमश: 15.26 फ़ीसदी और 16. 45 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है. ऐसे में आज 67 रुपए के भाव पर 72 रुपए के लक्ष्य के साथ इसकी खरीद की जा सकती है. साथ ही 65 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना न भूलें.
Astral Ltd. से निकलेगी मुनाफे की धार
PVC पाइप्स और प्लास्टिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी Astral Ltd ने चौथी तिमाही के नतीजों में 45 फ़ीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. इसी के साथ पिछले एक महीने में इसने 25.44 फ़ीसदी और 6 महीने में 22.78 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है. आज बाज़ार में 1738 के भाव पर इसकी खरीद की जा सकती है. निवेशक इसके लिए 1680 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1900 का लक्ष्य लेकर पैसा लगा सकते हैं. इस के प्रोडक्ट भवन निर्माण में होता है. मकानों की मांग से तेजी से कंपनी का कारोबार बढ़ने की उम्मीद है