आपके पोर्टफोलियो की चमक बढ़ाएंगे ये दो शेयर

Hindustan Unilever और HCL Technologies में है निवेश की सलाह

आपके पोर्टफोलियो की चमक बढ़ाएंगे ये दो शेयर

दिग्गज IT कंपनियों के विपरीत Zensar Tech के नतीजे काफी दमदार रहे हैं. (Photo Credit: TV9 Bharatvarsh)

दिग्गज IT कंपनियों के विपरीत Zensar Tech के नतीजे काफी दमदार रहे हैं. (Photo Credit: TV9 Bharatvarsh)

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन तेजी दिखाई दी. आज बीएसई सेंसेक्स 85 अंक की तेजी के साथ 63,229 अंक पर बंद हुआ. वहीं एनएसई निफ्टी 41अंक बढ़कर 18,757 अंक पर बंद हुआ. बाजार में मौजूदा बढ़त का ये सिलसिला मार्च 2023 के आख़िर से शुरू हुआ है. ऐसे में माना जा रहा है कि मौजूदा वित्त वर्ष का रिटर्न अच्छा रह सकता है. गोल्डमैन सैक्स ने तो ये भी कहा है कि अगले मार्च तक निफ्टी मौजूदा स्तरों से भी 7 फीसद और बढ़ सकता है. इस बीच बाज़ार में निवेश के लिहाज़ से टेक्नीकल एनालिस्ट नितिलेश पावस्कर ने हिन्दुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) और एचसीएल टेक (HCL Technologies) में निवेश की सलाह दी है.

HUL का अच्छा है आउटलुक
हिंदुस्तान यूनिलीवर एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी है. रोज़मर्रा इस्तेमाल होने वाले कई उत्पाद ये कंपनी बनाती है. बाजार में रोजमर्रा से जुड़े ब्रांडेड उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में इस कंपनी का आउटलुक शानदार दिख रहा है. इस वजह से इसमें निवेश की सलाह दी गई है. अभी शेयर का मौजूदा भाव 2,698.95 रुपए है. एक्सपर्ट की सलाह है कि इसमें निवेश के लिए 2695 रुपए पर स्टॉप लॉस लगाएं और 2780 और 2850 रुपए तक का लक्ष्य रख सकते हैं.

HCT Tech में दिख रहा दम
टेक्नोलॉजी क्षेत्र की जानी-मानी कंपनी HCL Technologies में लॉन्ग टर्म निवेशकों को अच्छा मुनाफ़ा मिला है. इस शेयर ने एक साल में निवेशकों 14.36 फ़ीसदी और 5 साल में 138.75 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है. एक्सपर्ट का अनुमान है कि ये शेयर 1140 से ऊपर जाना चाहिए. ये अभी 1132 रुपए के भाव पर है. इसमें 1050 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर 1250 से 1300 रुपए का लक्ष्य रखकर कैश सेगमेंट निवेश किया जा सकता है.

Published - June 14, 2023, 06:09 IST