Aurobindo Pharma में मिल सकती है मुनाफे की डोज

फार्मा कंपनी के शेयर में मौजूदा स्तर पर बन रहे खरीदारी के मौके

Aurobindo Pharma में मिल सकती है मुनाफे की डोज

फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी अरविंदो फार्मा ने चौथी तिमाही (Q4) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा वित्त वर्ष 2023 में 576 करोड़ रुपए से घटकर 506 करोड़ रुपए पर आ गया है. यानी सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 12.2 फीसदी की गिरावट आई है. इस तिमाही कंपनी का रेवेन्यू 5809 रुपए से 11.4 फीसदी उछाल के साथ 6473 करोड़ रुपए पहुंच गया है. वहीं, EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा में 3 फीसदी की तेजी आई और यह 1003 करोड़ रुपए रहा, जबकि कामकाजी मार्जिन 16.8% से घटकर 16% पर आ गया है. आज इसके शेयर 4.10 रुपए की गिरावट के साथ 610.75 रुपए पर यानी लाल निशान में बंद हुए हैं. बीते हफ्ते कंपनी का शेयर 615 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.

शेयर की कैसी रही स्थिति?

सोमवार को शेयर करीब पौने एक फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ. हालांकि शुरुआती कारोबार में शेयर 5 फीसदी तक लुढ़क गया था. वहीँ पिछले महीने इसमें करीब एक फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. अगर शेयर की चाल की बात करें तो शेयर ने पिछले 6 महीने में करीब 31 फीसद का रिटर्न दिया है. 2023 में अरबिंदों फॉर्मा के शेयर में करीब 40 फीसद रिटर्न निवेशकों को मिला है. 16 मई को शेयर ने अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 647.90 छुआ था.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

मंत्री फिनमार्ट के फाउंडर अरुण मंत्री ने अरविंदो फार्मा के नतीजों को लेकर कहा कि नतीजों में कंपनी के फंडामेंटल में सुधार देखने को मिल रहा है. कंपनी का शेयर निचले स्तरों से काफी अच्छी रिकवरी दिखा चुका है. फरवरी में 400 रुपए का निचला स्तर छूने के बाद शेयर अब 600 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. नतीजों को देखते हुए शेयर में मौजूदा भाव पर भी खरीदारी की जा सकती है और इसमें 675 रुपए तक के लक्ष्य आने वाले समय में देखने को मिल सकते हैं.

Published - May 29, 2023, 06:43 IST