ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, डॉलर इंडेक्स में नरमी और हैवीवेट स्टॉक्स में खरीदारी से आज भारतीय शेयर बाज़ार में तेज़ी देखने को मिली. बैंकिंग शेयरों का भी बाज़ार को सपोर्ट मिला. आज BSE सेंसेक्स 122 अंक चढ़कर 62,969 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 35 अंकों की उछाल के साथ 18,633 पर बंद हुआ है. बाज़ार की स्थिति मज़बूत है. ऐसे में मनी9 पर ब्रोकिंग फर्म शेयर इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. रवि सिंह ने DCB Bank और Zensar Tech में वहीं संतोष सिंह ने Globus Spirit के स्टॉक में पैसा लगाने की सलाह दी. तो जानते हैं इन कैसा है इन शेयरों का प्रदर्शन और क्या है खरीदारी का लक्ष्य?
DCB bank देगा बंपर रिटर्न
डीसीबी बैंक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है. इस बैंक का प्रमोटर और प्रमोटर समूह आगा खान फंड फॉर इकोनॉमिक डेवलपमेंट (AKFED) और प्लेटिनम जुबली इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड है. वित्तीय वर्ष 2023 के लिए बैंक का शुद्ध लाभ 466 करोड़ रुपए रहा जो पिछले साल के 288 करोड़ रुपए से 62% ज्यादा है. ऐसे में बैंक का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है और स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट रवि सिंह ने इसमें 112 रुपए पर स्टॉप लॉस लगाकर 125 रुपए के लक्ष्य के साथ खरीदारी क सलाह दी है.
Zensar tech का अच्छा है रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो
Zensar Tech भारतीय सॉफ्टवेयर और सर्विस कंपनी है. इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 119 रुपए का शुद्ध मुनाफ़ा कमाया है. कंपनी ने बीते एक महीने में 30.58 फ़ीसदी और 6 महीने में 62.17 फ़ीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. रवि सिंह के मुताबिक कंपनी का रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो अच्छा है और हफ्ते-दो हफ्ते में ये स्टॉक अच्छा मुनाफ़ा दे सकता है. इसके लिए उन्होंने 390 रुपए के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह दी है और 365 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने के लिए कहा है.
Globus Spirit कराएगा कमाई
Globus Spirit एल्कोहल बनाने वाली भारतीय कंपनी है. कंपनी ने बीते एक महीने में 15.66 फ़ीसदी और 6 महीने में 18.85 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है. शॉर्ट टर्म निवेश का लक्ष्य लेकर इसमें अच्छा मुनाफ़ा हो सकता है. स्टॉक एक्सपर्ट संतोष सिंह ने कहा है कि निवेशक 1017 रुपए के बाज़ार भाव पर 995 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर 1100 रुपए के लक्ष्य के साथ इस शेयर की खरीद कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: Money9 पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के निजी हैं. Money9 इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.