Stock Market: इस तरह से मुफ्त मिलेगा रिलायंस की कंपनी का शेयर

समूह ने फाइनेंशियल सर्विसेज कारोबार के डीमर्जर की तय की रिकॉर्ड डेट

Stock Market: इस तरह से मुफ्त मिलेगा रिलायंस की कंपनी का शेयर

रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों के लिए समूह की एक कंपनी के शेयर मुफ्त में हासिल करने का मौका है. समूह ने फाइनेंशियल सर्विसेज कारोबार के डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट तय की है. कंपनी ने कहा है क‍ि उसके फाइनेंशियल सर्विसेज कारोबार का नाम बदलकर Jio Financial Services Limited यानी JFSL होगा.

सोमवार को कारोबार के दौरान Reliance Industries Limited यानी RIL का शेयर काफी चर्चा में रहा. इस शेयर ने 2,756 रुपए रिकॉर्ड उच्चतम स्तर छुआ. 20 जुलाई फाइनेंशियल सर्विसेज कारोबार के डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट तय हुई है. अक्टूबर 2022 में Reliance Strategic Ventures Ltd के डीमर्जर की घोषणा हुई थी.

फ्री में मिलेंगे JFSL के शेयर?
रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के मौजूदा शेयरधारकों को 1 शेयर पर JFSL का 1 शेयर मिलेगा. यानी अगर किसी ने रिलायंस का शेयर लिया है तो उसे JFSL का शेयर मुफ्त मिल जाएगा. अगर आपके पास RIL के शेयर नहीं हैं और आप JFSL के शेयर पाना चाहते हैं तो 19 जुलाई तक है खरीदारी का मौका. 19 जुलाई तक RIL के शेयर खरीदने पर आप JFSL के शेयर पाने के योग्य होंगे.

अगले 2-3 महीने में हो सकती है JFSL की लिस्टिंग
बाजार को उम्‍मीद है कि RIL की AGM में JFSL की लिस्टिंग पर clarity आ सकती है. रिलायंस की सालाना आमसभा (AGM) की तारीख की अभी तक घोषणा नहीं हुई है. नवंबर 2022 में RIL के बोर्ड ने डीमर्जर को मंजूरी दी थी.

ब्रोकर्स हैं बुलिश
रिलायंस इंडस्‍ट्रीज को लेकर ब्रोकर लगातार बुलिश बने हुए हैं. यूबीएस (UBS) और जेपी मॉर्गन ने इसके लिए टारगेट बढ़ा दिए हैं. UBS ने रिलायंस में की खरीदारी की राय दी है और इसके लिए लक्ष्य 3,000 रुपए तय किया है. JPMorgan ने भी ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 2,960 रुपए कर दिया है.

JFSL को लेकर भी ब्रोकर्स ने अपनी राय दी है. मोतीलाल ओसवाल ने कहा है कि पूंजी के हिसाब से JFSL देश की पांचवीं सबसे बड़ी फाइनेंसिंग कंपनी होगी. मोतीलाल ओसवाल ने कहा है कि JFSL का Paytm, Bajaj Finance से होगा सीधा मुकाबला होगा. JPMorgan ने 189 रुपए, जेफरीज ने 179 रुपए और Centrum Broking ने JFSL के लिए 157-190 रुपए का लक्ष्य दिया है. लक्ष्‍य का मतलब यह है कि डीमर्जर के बाद इस शेयर की कीमत इसके आसपास रह सकती है.

Published - July 10, 2023, 07:29 IST