Corporate Central: सीमेंट उत्पादन क्षमता 3 गुना कैसे करेगी Dalmia Bharat

लीज पर विमान देने वाली कंपनी Wilmington ने स्पाइसजेट के ख़िलाफ़ NCLT में याचिका की दाखिल

Corporate Central: सीमेंट उत्पादन क्षमता 3 गुना कैसे करेगी Dalmia Bharat

1. Airline Sector सोमवार को कई तरह की खबरों के चलते फोकस में रहा.पहली खबर ये है कि गो फर्स्ट के लिए कुछ राहत भरी खबर आई है. रिपोर्ट में कहा गया है. कि Wadia group की संकट में फंसी एयरलाइन गो फर्स्ट के रिवाइवल प्लान को सपोर्ट करने के लिए. कुछ बैंक उसे अंतरिम फाइनेंस की मंजूरी दे सकते हैं. एविएशन रेग्युलेटर DGCA ने गो फर्स्ट से कहा था कि रिवाइवल प्लान सौंपने से पहले. बैंकों से पैसे के लिए मंजूरी लें.साथ ही बैंकों की कमेटी यानी CoC ने गो फर्स्ट की इनसॉलवेंसी प्रक्रिया के लिए. रेजोल्यूशन प्रोफेशनल को बदल दिया है. दूसरी खबर ये है कि गो फर्स्ट के विपरीत इस सेक्टर की एक और कंपनी स्पाइसजेट के लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. स्पाइसजेट को लीज पर विमान देने वाली एक कंपनी Wilmington ने कंपनी के खिलाफ NCLT में याचिका दाखिल कर. विमान छुड़ाने की मांग की है.इस मामले पर NCLT में 16 जून को अगली सुनवाई होगी. तीसरी खबर ये है कि .रिपोर्ट्स के मुताबिक IndiGo के co-founder Rakesh Gangwal की family 15 जुलाई को कंपनी का 5-8 फीसदी हिस्सा बेच सकती है.आपको बता दें कि Rakesh Gangwal ने 2022 में कंपनी के दूसरे co-founder Rahul Bhatia के साथ विवाद के चलते बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था.मार्च 2023 तक Gangwal family के पास IndiGo का 16.2 फीसदी हिस्सा था.हिस्सा बिक्री की खबरों के बीच IndiGo का शेयर करीब 2 फीसदी गिरकर बंद हुआ

2. Glenmark Pharma की API कारोबार से जुड़ी सहयोगी कंपनी Glenmark Life Sciences को खरीदने के लिए दो
कंपनियां आमने-सामने हैं.इन 2 कंपनियों में Ahmedabad के Nirma group के अलावा अमेरिका की private equity firms PAG, CX Partners और Samara Capital की ओर से समर्थित API platform Sekhmet का नाम शामिल है.CC के एपिसोड नंबर 22 में हमने आपको बताया था कि Nirma के अलावा तीन PE कंपनियां को खरीदने की दौड़ में शामिल हैं. दरअसल Glenmark Pharma की Glenmark Life Sciences में 82.85 फीसदी हिस्सेदारी है.और इस डील की रकम से Glenmark Pharma अपना नेट कर्ज कम करना चाहती है जो मार्च 2023 के अंत तक ~2,904 करोड़ रुपए पर था.

इनके अलावा भी अन्य ख़बरों के लिए देखिए Corporate Central

Published - June 13, 2023, 09:27 IST