शनिवार को स्‍पेशल लाइव कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

BSE और NSE किसी बड़े व्यवधान से निपटने की अपनी तैयारी को परखने के लिए शनिवार को इक्विटी और इक्विटी वायदा एवं विकल्प सेगमेंट में विशेष कारोबारी सत्र का आयोजन किया

शनिवार को स्‍पेशल लाइव कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

स्थानीय शेयर बाजारों में शनिवार को विशेष कारोबार के दूसरे और अंतिम सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स तथा निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए. जीडीपी का आंकड़ा बेहतर रहने और विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह से बाजार में तेजी बनी रही.

देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने किसी बड़े व्यवधान से निपटने की अपनी तैयारी को परखने के लिए शनिवार को इक्विटी और इक्विटी वायदा एवं विकल्प सेगमेंट में विशेष कारोबारी सत्र का आयोजन किया.

विशेष कारोबारी सत्र के दौरान लेनदेन को प्राथमिक साइट (पीआर) से डिजास्टर रिकवरी (डीआर) साइट पर स्थानांतरित करके उसकी कार्यप्रणाली को जांचा गया. डीआर से आशय संकट या आपदा के समय संस्थान की आईटी प्रणाली और आंकड़ों को तेजी से बचाने, नुकसान को सीमित करने और सामान्य कारोबार पर लौटाने की योजना से है.

विशेष कारोबार के दूसरे सत्र में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 60.80 अंक या 0.08 फीसद चढ़कर 73,806.15 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 249.35 अंक या 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 73,994.70 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. इसी तरह निफ्टी 39.65 अंक या 0.18 प्रतिशत बढ़कर 22,378.40 के नए उच्च स्तर पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में यह 80.8 अंक या 0.36 फीसद की बढ़त के साथ 22,419.55 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था.

बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 394.06 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. शेयर बाजारों के अनुसार शनिवार को दो कारोबारी सत्र आयोजित किए गए. पहला सत्र ‘प्राथमिक साइट’ पर सुबह 9:15 बजे से 10 बजे तक और दूसरा सत्र ‘डिजास्टर रिकवरी’ पर सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चला.

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो, आईटीसी और एशियन पेंट्स में उल्लेखनीय बढ़त हुई. दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, मारुति और अल्ट्राटेक सीमेंट लाल निशान में बंद हुए. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 128.94 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे. शुक्रवार को सेंसेक्स 1,245.05 अंक और निफ्टी 355.95 अंक मजबूत होकर बंद हुए थे.

Published - March 2, 2024, 03:06 IST