सॉफ्टबैंक जोमैटो में बेचेगी अपनी हिस्सेदारी, 1024 करोड़ रुपये के शेयर्स की डील

सॉफ्टबैंक पिछले कुछ महीनों में लगातार जोमैटो में अपनी हिस्सेदारी घटाती रही है

Zomato

Zomato

Zomato

Zomato Share Update: जापान की सॉफ्टबैंक (SoftBank) जोमैटो (Zomato) में अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. आज यानी 20 अक्टूबर को सॉफ्टबैंक वेंचर कैपिटल फंड एसपीएफ ग्रोथ सिंगापुर (SVF Growth, Singapore) बल्क डील में जोमैटो में 1.1 फीसद हिस्सेदारी 1024 करोड़ रुपये में बेचेगी. इसका ऑफर प्राइस 109.4 से 11.65 रुपये प्रति शेयर बल्क डील तय किया गया है जो मौजूदा मार्केट प्राइस से 2 फीसद डिस्काउंट पर है. सॉफ्टबैंक पिछले कुछ महीनों में लगातार जोमैटो में अपनी हिस्सेदारी घटाती रही है. सॉफ्टबैंक ने भी कई भारतीय स्टार्टअप्स में निवेश किया है . इसमें पेटीएम से लेकर पीबी फिनटेक का शेयर शामिल है.

लगातार घट रही हिस्सेदारी
गौरतलब है कि 30 सितंबर 2023 को खत्म हुए तिमाही पर सॉफ्टबैंक के पास जोमैटो में 2.17 फीसद हिस्सेदारी है, जबकि जून तिमाही के खत्म होने पर कंपनी में सॉफ्टबैंक के पास 3.35 फीसद हिस्सेदारी थी. दरअसल, इस बीच अगस्त में सॉफ्टबैंक ने 1.17 फीसद हिस्सेदारी 947 करोड़ रुपये में जोमैटो में बेचा था. ब्लॉक डील में कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड, मॉर्गन स्टैनली, इंवेस्को म्यूचुअल फंड, गोल्डमैन सैक्स जैसे निवेशकों ने हिस्सेदारी खरीदी थी.

जोमैटो के शेयर का क्या हाल?
गुरुवार को जोमैटो का स्टॉक 1.37 फीसदी की गिरावट के साथ 111.65 रुपये पर क्लोज हुआ था लेकिन आज सुबह इसके शेयर 0.80 की बढत के साथ 112.45 पर ट्रेड कर रहे हैं. 2023 में अब तक इसके स्टॉक ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. पहले अपने आईपीओ प्राइस 76 रुपये के पार जाने में सफल होने के बाद इसके शेयर 27 जुलाई 2022 को शेयर 40.6 रुपये के निचले लेवल तक गिर गए थे. हालांकि 18 अक्टूबर को शेयर एक साल के अपने हाई 115.10 रुपये पर पहुंच गए. 15 महीने में इसके शेयर अपने निचले स्तर से चढ़ कर 184 फीसदी का रिटर्न दिया है. गौरतलब है कि जुलाई 2021 में जोमैटो का आईपीओ आया था. इसके बाद, साल 2023 में अब तक जोमैटो के शेयर में कुल 89 फीसद, एक महीने में 10 फीसद, तीन महीने में 44 फीसद का तगड़ा रिटर्न निवेशकों को दिया है.

Published - October 20, 2023, 12:38 IST