APPLE कंपनी से आपको ज्यादा लगाव है, तो ये खबर आपके लिए है. असल में ये खबर आपको थोड़ा निराश भी कर सकती है. क्या करें मामला ही कुछ ऐसा है. तो बात ये है कि APPLE मोस्ट वैल्यूएबल यानी सबसे मूल्यवान कंपनी नहींं रही है.
कंपनी की ये बादशाहत कोई और ले उड़ा है. खास बात है कि ताज हटाने वाली ये कंपनी कोई टेक दिग्गज नहीं है.
बल्कि आपकी सोच से परे है. तो चलिए अब मुददे पर आते हैं.
दिग्गज कंपनी की जगह लेने वाली ये कंपनी सऊदी अरामको है. ये दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है. अब ये भी जान लेते हैं कि ऐसा कैसे हुआ. दरअसल, अरामको को रूस यूक्रेन के बीच जारी जंग से फायदा हुआ है.
रूस और यूक्रेन के बीच महीनों से जारी लड़ाई के कारण क्रूड ऑयल के भाव चढ़े हुए हैं.
इसके साथ ही नेचुरल गैस की कीमतें भी आसमान पर हैं. तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण तेल क्षेत्र के शेयरों में तेजी आई और टेक इंडस्ट्री के शेयरों में गिरावट आई.
अरामको ने पिछले साल के नेट प्रॉफिट में 124 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. अरामको का नेट प्रॉफिट 2020 में 49.0 बिलियन डॉलर की तुलना में 2021 में 124 प्रतिशत बढ़कर 110.0 बिलियन डॉलर हो गया.